सेना में खुली भर्ती: अब 1 से 12 मार्च तक रेवाड़ी में राव तुलाराम स्टेडियम में होगी अय्योजित

भिवानी | भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा इस विषय में जो जानकारी सांझा की गई है उसके मुताबिक़ सेना में खुली भर्ती जो पहले दो दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 को होनी थी अब उसे कोरोना वायरस के चलते आगे की ओर स्थगित कर एक मार्च से 12 मार्च 2021 को राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आयोजित करने के लिए कहा गया है. इच्छुक प्रार्थी के भर्ती प्रवेश -पत्र ई मेल द्वारा जारी कर दिए जाएंगे. विशेष रूप से सभी उम्मीदवारों को उनके प्रवेश -पत्र पर दी गई तारीख व समय के अनुसार ही रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में पहुंचना आवश्यक है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

ARMY BHARTI

जानें कौन से जरूरी दस्तावेज़ लेकर, निर्धारीत समय पर पहुंचना होगा

  • सभी उम्मीदवारों को भर्ती के समय पर अपने साथ 10 वीं व 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के मूल प्रमाण पत्र के साथ, रिहायशी सर्टिफिकेट, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है. एन सी सी धारक अपना एन सी सी का मूल प्रमाण- पत्र व खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा ज़ारी किया गया हो और रैली तिथि से दो वर्ष के भीतर तक का सर्टिफिकेट ही मान्य होगा.
  • इसके अतिरिक्त सैनिक, भूत पूर्व सैनिक, विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाए. ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ 8 वीं या 9 वीं कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी साथ अवश्य लाए, इस सभी कागज़ात पर बी ई ओ,डी ई ओ के हस्ताक्षर अनिवार्य है. 20 रंगीन पासपोर्ट साइज़ के फोटो, उच्च गुणवत्ता के साथ सफेद बैकग्राउंड और यह तस्वीरे तीन माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • 21 साल से कम आयु वर्ग के उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, जिस पर स्वयं का, माता -पिता या अभिभावकों के और सरपंच का हस्ताक्षर होना जरूरी है. सभी उम्मीदवार अपना एफिडेविट नोटिफिकेशन मे दिए सैंपल के मुताबिक़ बनवाकर भर्ती मे लाना होगा.
यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

अन्य महत्वपूर्ण जानारियां

  • रैली में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवार को अपने दांतों व कानों की सफाई करवाना, बाल कटवा कर तथा शरीर को साफ- सुथरा करके ही भर्ती स्थल पर पहुंचना है.
  • भर्ती में मूल प्रमाण पत्रों के साथ ही उम्मीदवार का प्रवेश सफल हो सकता है अन्यथा उनको प्रवेश नहीं दिया जा सकता है.
  • अगर जांच करने पर फर्जी दस्तावेज मिलते है तो उस स्थिति में उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
  • जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति (Original copy) नहीं होगी उनके प्रवेश को भर्ती रैली ने निषेध कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit