इन राज्यों में हो रही हैं सेना की भर्ती रैलियां, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

नई दिल्ली । भारतीय सेना,सिपाही जीडी, सिपाही डी फार्मा टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैलियों के आयोजन का विचार कर रही है. इन रैलियों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश,हरियाणा, उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर, लद्दाख,राजस्थान, बिहार-झारखंड के 10वीं व 12वीं पास युवा भाग ले सकते हैं.

ARMY BHARTI
इन राज्यों के युवाओं के पास नौकरी का एक बहुत अच्छा मौका आया है. इस नौकरी से वे अपने दोनों सपने देश सेवा व सरकारी नौकरी दोनों को पूरा कर सकते हैं.
जो भी अभ्यर्थी इन रैलियों में शामिल होना चाहता है वह भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy. nic. in पर रजिस्ट्रेशन कर ले. इस वेबसाइट के जरिए भर्ती के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं. जो भी युवा इस नौकरी के लिए इच्छुक है वह इस वेबसाइट को जल्दी देखें क्योंकि कई राज्य में भर्ती रैली का रजिस्ट्रेशन होने की अंतिम तिथि बहुत नजदीक आ चुकी है.
अलग अलग राज्य में रैली भर्ती इस प्रकार है –

हिमाचल प्रदेश

पद – सिपाही डी फार्मा
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 है. एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 6 मार्च 2021 है. रैली की तिथि 15 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक निर्धारित हुई है. ( हमीरपुर एआरओ मे रैली की तारीख 18 मार्च से 28 मार्च के बीच है.
रैली के लिए स्थल इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऊना हिमाचल प्रदेश है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में होगी रैली –
शिमला एआरओ- शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति, हमीरपुर, एआरओ -हमीरपुर, बिलासपुर, उना.

पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख

पद – सिपाही डी फार्मा
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 है जबकि एडमिट कार्ड भेजे जाने की शुरुआत 27 फरवरी से हो जाएगी. रैली की तिथि 1 मार्च से 10 मार्च 2021 तक निर्धारित हुई है. रैली के लिए स्थल सुनजुवान मिलिट्री स्टेशन जम्मू है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए

पद- सिपाही डी फार्मा
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मार्च 2021 है. रैली का आयोजन 11 और 12 मार्च 2021 को होगा. रैली स्थल कुमाऊं रेजिमेंट सेंट्रल रानीखेत निर्धारित हुआ है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

उत्तर प्रदेश के निम्न जिलों के युवा ले सकते हैं हिस्सा –
आगरा, अलीगढ़,मथुरा, इटावा, झांसी, हाथरस, कासगंज

अमेठी एआरओ – सुल्तानपुर, रायबरेली,अंबेडकर नगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, कुशीनगर, अयोध्या, प्रयागराज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद,बलरामपुर,सहारनपुर, गौतमबुध नगर, अमरोहा, रामपुर और शामली.
वाराणसी,देवरिया, कानपुर नगर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, महोबा,बांदा चित्रकूट और कन्नौज.

उत्तराखंड के जिले-
अल्मोड़ा,बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर
पिथौरागढ़- चंपावत और पिथौरागढ़.

हरियाणा-

पद – सिपाही डी फार्मा
हरियाणा में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 है भर्ती रैली 18 से 25 मार्च के बीच होंगी. हरियाणा के लिए रैली स्थल इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम,उना हिमाचल प्रदेश निर्धारित हुआ है.

हरियाणा के निम्न जिलों के युवा कर सकते हैं आवेदन –

भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, कैथल,करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, सिरसा, हिसार,जींद,पानीपत.

बिहार झारखंड के पद सिपाही डी फार्मा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2021 निर्धारित हुई है भर्ती रैली 20 और 21 मार्च 2021 को हो गई बिहार में यह रैली गढ़वाल ग्राउंड कटिहार में होगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करने के लिए –
पद- सिपाही जीडी टेक्निकल और ट्रेड्समैन है रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 20 फरवरी 2021 से हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2021 है.

राजस्थान में इन पदों के लिए भर्ती रैली 20 अप्रैल से 15 मई 2021 तक होंगी
अलवर एआरओ जोन के जिले – भरतपुर, धौलपुर,करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर.

राजस्थान (सिपाही डी फार्मा)

सिपाही डी फार्मा के पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2021 है जब की रैली 8 मार्च से 30 मार्च तक होगी. रैली का स्थल आठवीं बटालियन सीआईएसफ पीटी ग्राउंड, कुंडा जयपुर निर्धारित हुआ है.

निम्न जिलों के युवा ले सकते हैं भाग
एआरओ जयपुर- सीकर टोंक और जयपुर
एआरओ झुंझुनू – हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिला.

एआरओ कोटा – बारा,बूंदी, झालावाड़,कोटा,अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद

एआरओ अलवर – भरतपुर, करौली, सवाई, अलवर,दोसा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit