चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों को जैसे कि परीक्षाएं आदि को स्थगित किया गया है. हरियाणा के हिसार जिले में स्थित सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा फतेहाबाद, जींद, सिरसा और हिसार जिला के उम्मीदवारों के लिए आने वाली 30 मई 2021 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
सेना भर्ती कार्यालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय सेना की तरफ से यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हिसार छावनी में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा फतेहबाद, जींद, सिरसा और हिसार जिला के उम्मीदवारों के लिए लिपिक स्टोर कीपर तकनीकी श्रेणी, जनरल ड्यूटी तथा सैनिक और सैनिक पद के लिए भर्ती की लिखित परीक्षा, जो कि 30 मई 2021 को आयोजित होना निर्धारित की गई थी, को स्थगित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अब यह परीक्षा आगामी आदेशों तक आयोजित नहीं की जाएंगी और इस लिखित परीक्षा की नई तारीख को बाद में सूचित कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!