भिवानी | सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि (भिवानी कोर्ट) भिवानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में क्लर्क के 34 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिनमें 18 पोस्ट सामान्य श्रेणी व बाकी अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व अन्य निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा. हालांकि इन पदों को 6 महीने की अवधि या जब तक माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा नियमित नियुक्ति का आदेश नही आ जाता , तब तक ही निकाला गया है, जिसके बाद इनके निरस्तीकरण के अधिकार कोर्ट के पास सुरक्षित हैं.
वेतन
25,500 रुपये प्रतिमाह
क्या है अंतिम उम्र सीमा..
सामान्य श्रेणी हेतु अधिकतम 42 वर्ष व अन्य श्रेणियों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है.
चयन हेतु निर्धारित योग्यता एवं मापदंड..
क्लर्क पद के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखी गयी है एवं अभ्यर्थी को 10वीं तक हिंदी विषय का ज्ञान अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया का आधार?
पदों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें 50% अनुपात अंग्रेजी के ज्ञान एवं 50 प्रतिशत सामान्य अध्ययन का रहेगा. विद्यार्थी को न्यूनतम 40% अंक हासिल करने होंगे तभी उसके चयन हेतु अगली कार्यवाही पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही चयन प्रक्रिया में कम्प्यूटर में वर्डप्रोसेसिंग व स्प्रेडशीट पर कार्य करने की दक्षता को भी आधार माना जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया का माध्यम एवं अंतिम तिथि
उम्मीदवारों को आवेदन डाक द्वारा या स्वयं जाकर जमा करवाना होगा जिसके लिए अंतिम तिथि 3 दिसम्बर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. इसके बाद किसी भी पत्राचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही आवेदन पत्र जमा करवाते समय कोरोना गाइडलाइंस के तहत दिए गए सभी एहतियातों को बरतना जरूरी है. परीक्षा की तिथि का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है जिसे जल्द ही वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा. इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!