हरियाणा में CET पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगा इतने रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को अनिवार्य किया गया है. यानी अब सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को संयुक्त पात्रता परीक्षा को पास करना होगा. ग्रुप सी के लिए उम्मीदवारों को 2 परीक्षा देनी होती है, जिनमें प्री और मेंस परीक्षा शामिल है. वहीं, ग्रुप डी में युवाओं के लिए एक ही परीक्षा आयोजित होती है. इसके आधार पर उन्हें नौकरी मिलती है.

Haryana CET HSSC CET

अगले CET के इंतजार में लाखों युवा

अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप C और D के लिए एक- एक CET आयोजित हुआ है. इस परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से होता है. CET के आधार पर ग्रुप C और D के विभिन्न पदों पर भर्तियां भी हो चुकी हैं. अब युवा अगले सीईटी के इंतजार में है. इस सीईटी को पूरा होने में काफी समय लग गया, जिसके बाद युवाओं को अगली परीक्षा का इंतजार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में SC वर्ग के बच्चे मुफ्त करेंगे इंजिनियरिंग की पढ़ाई, BC को मिलेगी 20 हजार की मदद

राज्यपाल ने विधानसभा में की बड़ी घोषणा

जो युवा इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीईटी का आयोजन हो ताकि उन्हें भी सरकारी नौकरी पाने का मौका मिल पाए. आयोग और सरकार भी लगातार इसकी तैयारी में लगी हुई है. अभी CET में कुछ संशोधन होने हैं. इसके बाद ही, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल, सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना लेकर आई है. कल से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की तरफ से अभी भाषण दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा पीजीटी और आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

CET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मानदेय

राज्यपाल ने बताया कि CET क्वालीफाई उम्मीदवारों को हर महीने ₹9000 मासिक मानदेय दिया जाएगा. राज्यपाल की तरफ से घोषणा की गई कि जो भी उम्मीदवार सीईटी को पास करेगा. यदि उन्हें 1 साल तक नौकरी नहीं मिलती है, तो अगले 2 साल तक उन्हें सरकार की तरफ से 9 हज़ार का मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा. सरकार की इस नई घोषणा को CET भत्ता योजना के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार की नई घोषणा, लाखों युवाओं के लिए उत्पन्न होंगे रोजगार के अवसर

यह योजना अगले CET के बाद शुरू होगी. इस आर्थिक मदद से युवा अपनी तैयारी सुचारू रूप से कर पाएंगे और अपनी बुनियादी जरूरतो को भी पूरा कर पाएंगे. इस प्रकार सरकार द्वारा युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी गई है और उनके हित में फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit