चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से मार्च 2024 में खेल कोटे से ग्रुप D के 1500 पदों पर भर्ती की गई थी. भर्ती किये हुए 9 महीने हो चुके है, मगर अभी तक इन खिलाड़ियों के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है. इसका नतीजा यह हुआ कि 9 महीने बाद भी इन्हें न तो विभाग अलॉट किया गया और न ही विभाग की तरफ से मानदेय का भुगतान किया गया है.
ज्वॉइनिंग को बीते 9 महीने
इनमें से कुछ कर्मचारियों को अगस्त महीने में जून का वेतन मिलता है, जबकि कॉमन कैडर के तहत भर्ती होने वाले 1500 कर्मचारी अभी भी वेतन का इंतजार कर रहें है. प्रदेश में खेल कोटे से ग्रुप डी में भर्ती की गई थी. चुनाव को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी आयोग की तरफ से इनकी ज्वॉइनिंग मार्च माह में करा दी गई थी, मगर विभाग 9 महीने बाद भी खिलाड़ियों के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन नहीं करवा पाया है. कर्मचारी आयोग की इस गलती का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.
वेरिफिकेशन न होना मुख्य कारण
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती तो करा दी गई लेकिन, विभाग ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन अभी तक नहीं कर सका है. वेरिफिकेशन में देरी का प्रमुख कारण लोकसभा और विधानसभा चुनाव रहा है, क्योंकि इस दौरान ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन पूरी नहीं हो पाई है. इसके लिए विभिन स्पोर्ट्स फेडरेशन, खेल एवं युवा मामले विभाग व खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन की जानी है. वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद ही कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. इसके बाद ही, कर्मचारियों को विभाग अलॉट किए जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!