जॉब डेस्क, BITS Bhiwani Jobs | तकनीक और विज्ञान संस्थान भिवानी (BITS) द्वारा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट अथवा संविदा आधार पर की जाएगी.
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भारतीय डाक के माध्यम से भेज सकते हैं. पदों से जुड़ी हुई सारी जानकारी जैसे आवेदन भेजने का माध्यम, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की खबर को अंत तक देखें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पहले वह अपनी योग्यता जांच लें तथा उसके बाद ही इन पदों के लिए आवेदन भेजें.
BITS Bhiwani Vacancy 2022 |
Organization | BITS Bhiwani |
Post Name | Director, Librarian, Registrar, Technician, Peon, Mali etc. |
Vacancies | 91 |
Salary/ Pay Scale | As Per UGC/NCTE/State Govt./MDU Norms |
Job Location | Bhiwani (Haryana) |
Last Date to Apply | 11 June 2022 |
Mode of Apply | Offline |
Category | Haryana Jobs |
Official Website | www.bitsbhiwaniindia.org |
Official Notification | Click Here |
Application Form | Click Here |
Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs
Important Dates |
आवेदन करने की शुरू तिथि: 21 May 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 June 2022
Education Qualification |
Teaching Staff:
इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती AICTE/UGC/MDU मानदंडों के अनुसार की जाएगी.
Non Teaching Teaching Staff:
Librarian
इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए.
Technician/ Registrar/ Administrative Officer
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता UGC/NCTE/State Govt./MDU मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए.
Computer Operator/ Clerk Cum Typist
आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए.
Office Assistant Cum Accountant
उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें क्लर्क के पद पर कार्य का 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Lab Attendant
इन पदों के लिए आवेदक दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें इससे निम्न पद पर कार्य का 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Library Attendant
इन पदों के लिए आवेदक के पास लाइब्रेरी अटेंडेंट ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए तथा उन्हें 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Peon
उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
Sweeper/ Gardener
इन पदों के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं गई गई है उम्मीदवार पढ़ने लिखने योग्य होना चाहिए.
Technical Assistant/ Data Entry Operator
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता UGC/NCTE/State Govt./MDU मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए.
Application Fee |
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Age Limit |
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 42 वर्ष
SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
Vacancy Details |
Teaching Staff
Director- 01
Proff. Mechanical Engg.- 01
Proff. Electrical Engg.- 01
Proff. Computer Science & Engg.- 01
Proff. ECE Engg.- 02
Proff. Civil Engg.- 02
Associate Prof. Mechanical Engg. – 02
Associate Prof. Comp. Sci & Engg.- 02
Associate Prof. Electrical- 02
Associate Prof. ECE Engg. – 02
Associate Prof. Civil Engg.- 02
Asst. Prof. Mechanical Engg. – 06
Asst. Prof. Comp. Sci & Engg.- 07
Asst. Prof. Electrical Engg.- 03
Asst. Prof. ECE Engg.- 05
Asst. Prof. Civil Engg.- 04
Non Teaching Teaching Staff
Librarian – 01
Technician – 05
Registrar – 01
Administrative Officer – 01
Computer Operator – 02
Data entry Operator – 01
Clerk cum Typist – 02
Office Assistant cum Accountant – 02
Lab Attendant – 06
Library Attendant – 01
Peon – 04
Gardener – 04
Sweeper – 04
Watchman – 04
Technical Assistant – 12
How to Apply |
- सबसे पहले उम्मीदवारों को कॉलेज से आवेदन फार्म खरीदना होगा.
- आवेदन फार्म में मूलभूत जानकारी भरे तथा उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाएं.
- आवेदन पत्र वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
- भरे गए फार्म को भारतीय डाक के माध्यम से The Chairman, Bhiwani Institute of Technology & Sciences, Sarsa Ghogra, Bhiwani 127021“ पते पर पहुंचा दे.
- आवेदन फार्म की एक प्रति The Dean, College Development Council, M.D. University, Rohtak” के पते पर भेज दे.
Selection Process |
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
1 . लिखित परीक्षा/इंटरव्यू
2. दस्तावेज सत्यापन
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!