राजस्थान । राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के कुल 1128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं पास रखी गई है. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह 7 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
◆ आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार विशेष छूट प्रदान की गई है. अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है.
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. केवल उसी उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में पास होगा. फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग होगी, फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर ही बनेगी.