पटवारी, कैनल पटवारी और ग्राम सचिव की परीक्षा देने वाले आवेदक ध्यान दें, अन्यथा नहीं दे पाएंगे परीक्षा

चंडीगढ़ । आप सभी इस बात से अवगत है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा पटवारी,कैनल पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन होना है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उनके लिए यह है एक बहुत बड़ी खबर साबित होने वाली है. सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वह खबर को अंत तक पढ़े. आप सभी जानते हैं कि पटवारी,कैनल पटवारी और ग्राम सचिव की परीक्षा 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होनी थी लेकिन CBSE की परीक्षाओं के टकराव के कारण तिथि में बदलाव किया गया तथा परीक्षाओं की तिथि 7, 8 और 9 जनवरी 2022 निर्धारित की गई.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

HSSC 2

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2022 को जारी हो जाएंगे. आवेदक अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि और स्थान दिया हुआ होगा.एडमिट कार्ड के साथ-साथ अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए हॉल टिकट के साथ-साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,,आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जरूर साथ में लेकर जाएं. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को 2 रंगीन फोटो भी साथ लेकर जानी है इसलिए इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें अगर ऐसा नहीं हुआ तो पर्यवेक्षक उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit