चंडीगढ़ | हरियाणा में भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही HSSC CET के 25 हजार पदों का रिजल्ट जारी कर दिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद चारों तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. यह भर्ती पिछले लंबे समय से अटकी हुई थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. ऐसे में अब हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का आग्रह है कि जल्द ही अगला CET आयोजित करवाया जाए और उन्हें भी नौकरी दी जाए.
जल्द जारी हो अगली CET परीक्षा का शेड्यूल
शपथ के साथ ही इन भर्तियों का परिणाम जारी हुआ और इसे लेकर भी खूब प्रचार किया गया कि भाजपा जो कहती है वो करती है. अब कहा जा रहा है कि भर्तियां करना सरकार का अहम काम है. सरकारी पद खाली न रहें, उन पर भर्तियां होती रहें, इसे निर्बाध रूप से जारी रखना चाहिए. लाखों युवा सरकार की तरफ देख रहे हैं कि अगली भर्तियों के लिए जल्द- से- जल्द शेड्यूल जारी हो, जैसा कि संकल्प पत्र में वादा किया गया था. इसके लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में संशोधन की जरूरत नज़र आ रही है.
आयोग ने नहीं भेजी हैं संशोधन के लिए टिप्पणी
जब तक संशोधन नहीं होगा तब तक टेस्ट नहीं होगा. जब तक टेस्ट नहीं होगा तब तक भर्तियों की आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी. सीईटी में संशोधन करने के लिए मुख्य सचिव ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 23 अक्तूबर को पत्र भेजकर टिप्पणी भेजने के लिए कहा था, पर आयोग ने 03 नवंबर तक ये टिप्पणियां नहीं भेजी है. ऐसे में युवाओं का आग्रह है कि सरकार सीईटी में जल्द- से- जल्द संशोधन कर संकल्प पत्र में किए गए संकल्प मुताबिक 2 लाख भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करे, ताकि अन्य युवाओं को भी सरकारी नौकरी का अवसर मिल पाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!