Haryana CUH Jobs: सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में आई भर्ती, फटाफट करें अपने आवेदन

जॉब डेस्क, Haryana CUH Jobs | केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ पाली द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होंगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकते है. असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती 1 साल के लिए या फिर जब तक वह दोबारा विश्वविद्यालय में नहीं आते, जो भी पहले हो के लिए की जाएगी.

chakbandi vibhag panchukla job 2021

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भारतीय डाक के माध्यम से भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी  जानकारी जैसे आवेदन भेजने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को अंत तक देखें.

Haryana CUH Vacancy 2022
Organization  CUH
Post Name Various Posts
Vacancies 8
Salary/ Pay Scale As Per University Norms
Job Location  Mahendragarh
Last Date to Apply 20 May 2022
Mode of Apply Offline
Category Haryana Jobs
Official Website www.cuh.ac.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here
यह भी पढ़े -  हरियाणा में ग्रुप C और D में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 6 May 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 May 2022 (up to 5:00 PM)

Education Qualification

Vacancy Details: Section Officer, Private Secretary, Assistant Register, Senior Technical Assistant, Upper Division Clerk, Lower Division Clerk

Professor / associate Professor

इन पदों की शैक्षणिक योग्यता जाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Executive Engineer

आवेदक CPWD/ State Government PWD के ऑफिसर या इनके समकक्ष सेवाओं में होने चाहिए.

Assistant Registrar

Officer holding analogous posts on regular basis or with 5 years regular service in Level 7 Level8 in a government department.

Assistant Engineer

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से civil electrical structural इंजीनियरिंग में स्नातक पास होने चाहिए. उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. तथा जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्य का 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  HSLSA Jobs: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में आई चाइल्ड काउंसलर के पद पर भर्ती, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन

Section Officer

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होने चाहिए.

Private Secretary

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें पर्सनल असिस्टेंट के रूप में 2 साल का कार्य अनुभव जबकि स्टेनोग्राफर के रूप में 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

Senior Technical Assistant (Computer Science & Engineering)

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंको सहित M.E. / MTech. डिग्री धारक होने चाहिए.

Upper Division Clerk (UDC)

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें लोअर डिवीजन क्लर्क के पद का 2 साल का कार्य होना चाहिए.

Lower Division Clerk (LDC)

आवेदक 12वीं पास होने चाहिए तथा उन्हें कंप्यूटर पर कार्य करना आना चाहिए.

Application Fee

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को इन पदों पर भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: अधिसूचना में  न्यूनतम आयु सीमा के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विधानसभा में CET पास बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा, हर महीने मिलेगा 9000 का मानदेय

अधिकतम आयु: 56 वर्ष

Vacancy Details
  • Executive Engineer – 01
  • Assistant Registrar – 01
  • Assistant Engineer – 01
  • Section Officer – 01
  • Private Secretary – 01
  • Senior Technical Assistant (Computer Science & Engineering) – 01
  • Upper Division Clerk (UDC) – 01
  • Lower Division Clerk (UDC) – 01
How to Apply
  1. 1 नीचे दिए गए लिंक से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  2.  आवेदन फॉर्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरें.
  3.  आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाएं.
  4.  आवेदन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  5.  भरे गए फार्म को दिए गए पते Deputy Registrar , Establishment Branch, (Recruitment) Room No. 03, 1st Floor Administrative Block, Central University of Haryana , Mahendergarh – 123031.“ पर भेज दे.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार  पर होगा.

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit