हरियाणा CET परीक्षा की तैयारी पूरी, बनाए जाएंगे तीन प्रश्न पत्र; एक प्रश्न पत्र के होंगे 24 सेट

नई दिल्ली | CET को लेकर लगातार असमंजस बनी हुई है. युवाओं को अभी तक यह समझ नहीं आ रहा कि परीक्षा होगी या नहीं लेकिन एचएसएससी के अध्यक्ष की तरफ से कहा गया है कि सीईटी हर हाल में आयोजित होगा और निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित होगा. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि चूंकि सीईटी का आयोजन एनटीए करेगी इसलिए प्रश्न पत्र, आंसर शीट का प्रकाशन, ट्रांसपोर्टेशन, इनविजिलिटेर, सुपरवाइजर और परीक्षा केंद्रों पर बायोमीट्रिक, आईरिस, सीसीटीवी कैमरे और अन्य का प्रबंध भी एनटीए के द्वारा ही किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

दिव्यांग और महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

एनटीए तो आयोग को अंतिम परिणाम की सूची भी सोपेंगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की फिजिकल वेरीफिकेशन लगभग पूरी हो चुके हैं. पांच जिलों दादरी, रोहतक, जींद, नूह और झज्जर में सीईटी नहीं होगा. जब अध्यक्ष जी से बात हुई तो पूछा गया कि क्या उम्मीदवारों को फिर 300 किलोमीटर दूर जाना होगा? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रथामिकता दी जाएगी. अन्य के लिए तो कंप्यूटर ही रेंडमली परीक्षा केंद्र का चयन करेगा इसलिए उम्मीदवारों को 300 किलोमीटर दूर जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

एक प्रश्न पत्र के बनाए जाएंगे 24 सेट

अध्यक्ष ने कहा कि 5 और 6 नवंबर को चार शिफ्टों में सीईटी होगा. सीईटी के तीन प्रश्न पत्र एनटीए ने बनाये है. एक प्रश्न पत्र के 24 सेट बनाए गए हैं क्योंकि एक परीक्षा केंद्र में 24 उम्मीदवार होते हैं. इन सभी के पास जो प्रश्न पत्र होगा, उसमें प्रश्न ऊपर-नीचे होंगे. उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर लगे कि कोई प्रश्न पत्र लीक हुआ है तो बचे दो प्रश्न पत्रों में से कोई भी प्रश्न पत्र दिया जाएगा ताकि परीक्षा रद्द न करनी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit