चंडीगढ़ | हरियाणा के लगभग 16 लाख युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के इंतजार में हैं, मगर सरकार की तरफ से अभी तक परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. राज्य में ग्रुप C और D की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. ऐसे में इस परीक्षा के आधार पर ही युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी.
पहले संभावना व्यक्त की जा रही थी कि सीईटी दिसंबर में आयोजित कराया जाएगा, मगर अब यह संभव नहीं दिख रहा है. इस वजह से साल 2025 में ही सीईटी होगा, क्योंकि अभी तक सरकार की तरफ से नियम भी तय नहीं हो पाए हैं. सरकार इसके लिए नए रूल बना रही है.
इस साल CET होने की संभावना कम
CET पॉलिसी में कुछ संशोधन किए जाने हैं, जिसके बाद ही परीक्षा का आयोजन हो सकता है. पहले किसी पोस्ट के विरुद्ध चार गुणा उम्मीदवार बुलाए जाते थे, मगर अब इनकी संख्या दोगुनी यानी 8 गुणा करने की तैयारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त, कई अन्य रूल बदलने की योजना बनाई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, अभी तक सरकार की तरफ से एजेंसी भी तय नहीं की गई है, जो यह परीक्षा आयोजित करेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले यह एग्जाम एनटीए द्वारा कराया गया था, अबकी बार यह तय नहीं है कि परीक्षा एनटीए से कराई जाएगी या कोई अन्य एजेंसी इसका आयोजन करेगी.
पिछली बार साढ़े आठ लाख युवाओं ने दिया था CET
परीक्षा कराने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी तैयारी में लगा हुआ है. जब तक सरकार तारीख का ऐलान नहीं कर देती, तब तक कोई प्रक्रिया नहीं हो पायेगी. पिछली बार लगभग साढ़े 8 लाख युवाओं ने सीईटी दिया था. इसमें से साढ़े 3 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास की थी, जिसके बाद सरकार ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालकर युवाओं को नौकरी दी थी.
प्रदेश में होगी 2 लाख पक्की भर्तियां
पिछले दिनों सरकार ने सभी विभागों, बोडों और निगमों को पत्र भेजकर खाली पदों का ब्योरा भी मांगा था, ताकि इसी के अनुसार भर्ती की आगामी रणनीति तैयार की जाए. सीएम नायब सिंह सैनी ने पहले ही कहा है कि प्रदेश में 2 लाख पक्की भर्ती की जाएंगी, यह भर्ती प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब प्रदेश में सीईटी कराया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!