जानिए कब जारी होगी CHSL परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड

नई दिल्ली । जैसा कि आप सभी जानते हैं एसएससी द्वारा CHSL ( Common Higher Secondary Level) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन की यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च निर्धारित की गई थी. आवेदन भेजने के बाद अब उम्मीदवारों को परीक्षा का इंतजार था. एसएससी की तरफ से इस परीक्षा के लिए तिथि भी घोषित कर दी गई है. आप इस बात से अवगत है ही कि एसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार CHSL की प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 मई 2022 से 10 जून 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना नियमों के अनुसार ली जाएंगी. प्रथम चरण की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की दूसरे चरण की परीक्षा होगी. ऐसे में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

EXAM CENTER

अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी होंगे एडमिट कार्ड 

आशा है कि एसएससी द्वारा इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल माह के अंत में या फिर मई माह की शुरुआत में जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड के द्वारा उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तिथि परीक्षा का स्थान इत्यादि देख पाएंगे. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि परीक्षा से संबंधित और कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit