झज्जर कोर्ट स्टेनोग्राफर के टेस्ट हेतु परीक्षा तिथि हुई जारी

झज्जर । झज्जर कोर्ट ने क्लर्क,स्टेनोग्राफर, स्वीपर व लिफ्टमन के लिए आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए आवेदन मार्च 2020 में शुरू किए गए थे. जिनके लिए Si. 1-2 अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 शाम 5:00 बजे तक व Si. 3-4 के लिए 23 मार्च 2020 शाम 5:00 बजे तक अंतिम तिथि थी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी फीस नहीं ली गई थी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

आवेदन होने के बाद 10 दिसंबर 2020 को इन फार्मो को दोबारा से रिओपन किया गया तथा कुल 39 पदों के लिए आवेदन मांगे गए. जिसमें क्लर्क के 17 पद, स्टेनोग्राफर के 3 पद, स्वीपर के 17 पद व लिफ्टमैन के 2 पद थे ओ सब के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष निर्धारित की गई थी.

JHAJJAR COURT JOB

पद के लिए योग्यता

क्लर्क – अभ्यर्थी के पास BA या बीएससी की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तथा दसवीं कक्षा में हिंदी विषय से पास होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

स्टेनोग्राफर – BA या बीएससी की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तथा हिंदी विषय के साथ दसवीं पास होनी चाहिए
विद्यार्थी कंप्यूटर चलाने में दक्ष होना चाहिए इतना बेटी को एक टेस्ट भी देना होगा जिसमें उसकी गति 80 w. p. m English शॉर्टहैंड व 20 w. p. m प्रतिलिपि में होनी चाहिए.

स्वीपर – अभ्यार्थी अनुभवी होना चाहिए और हिंदी या गुरुमुखी भाषा जानता हो.
लिफ्टमैन- अभ्यार्थी हिंदी और संस्कृत विषय से दसवीं पास होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

परीक्षा तिथि -स्टेनो परीक्षा 4-5 मार्च 2021 को होगी.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit