मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरा करने जा रहे अपना वादा, शपथ से पहले देंगे 25 हजार युवाओं को जॉइनिंग

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार अपनी सरकार बना रही है. दूसरी तरफ सरकारी भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है. चुनाव के कारण हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लग गई थी, जिसकी वजह से रिजल्ट घोषित नहीं किया गया. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आचार संहिता हटने के बाद लगभग 25,000 पदों का रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

Nayab Singh Saini

25 हजार पदों का परिणाम होगा जारी

लंबे वक्त से युवा इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे. युवाओं का यह इंतजार अब समाप्त होने वाला है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी चुनाव के पहले यह ऐलान किया गया था कि वह मुख्यमंत्री की शपथ बाद में लेंगे उससे पहले 25,000 पदों का परिणाम जारी कर युवाओं को जॉइनिंग देंगे. ऐसे में अब मुख्यमंत्री का वादा पूरा करने का समय आ गया है. अब भाजपा सरकार का गठन होना है और आने वाले 15 अक्तूबर को नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले वे करीबन 25,000 युवाओं को ज्वाइनिंग देने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए कर्मचारियों के आने से HKRN कर्मी हुए सरप्लस, सरकार को लेना होगा अहम फैसला

बहुत जल्दी युवाओं को मिलेगी जॉइनिंग

इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के 25,000 पदों के लिए रिजल्ट जारी करने में जुट गया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता 10 अक्टूबर को खत्म हुई है. आयोग को करीबन 25,000 पदों का रिजल्ट तैयार करना है. ऐसे में रिजल्ट का मिलान करने और तैयारी करने में कम से कम 24 घंटे का समय लग सकता है. इन युवाओं को आने वाली 12- 13- 14 अक्टूबर को ज्वाइनिंग दी जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, सुबह- शाम बढ़ी ठिठुरन; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ऐसे में पूरी संभावना बन रही है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 11 अक्तूबर की रात तक रिजल्ट जारी कर सकता है. यानी कि आज रात युवाओं का इंतजार समाप्त हो सकता है. HSSC की तरफ से ग्रुप नंबर 1,2, 56,57 हरियाणा पुलिस इत्यादि पदों का परिणाम जारी किया जा सकता है.

चुनाव आयोग ने रिजल्ट घोषित करने पर लगा दी थी रोक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले से शुरू कर दी थी. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 31 मई को पुनर्विज्ञापित कर भर्ती प्रक्रिया छह महीने में पूरी करने के आदेश दिए हुए हैं. ऐसे में आयोग ने इस फैसले के अनुसार पद पुनर्विज्ञापित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी. 16 अगस्त 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया. कांग्रेस की तरफ से सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग की शिकायत भेज दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

आज रात जारी हो सकता है परिणाम

चयन आयोग ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा. चुनाव आयोग ने कहा कि चूंकि हाईकोर्ट का फैसला लागू करने के लिए आयोग के पास 30 नवंबर एक पर्याप्त समय है इसलिए चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रिजल्ट घोषित न किए जाएं. चूंकि, अब आदर्श चुनाव आचार संहिता हट गई है इसलिए चयन आयोग रिजल्ट तैयार करने में लग चुका है. जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा, जारी कर दिया जाएगा. आयोग पहले ही कह चुका है कि एक साथ सभी पदों, कैटेगरी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ऐसे में एक साथ कई युवाओं को खुशी मिलने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit