चंडीगढ़ | हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए और 8 तारीख को नतीजे आए थे. नतीजे आने के बाद हरियाणा में एक बार फिर से BJP सरकार सत्ता में आ गई है और बीजेपी की तरफ से नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया है. हाल ही में सरकार द्वारा ग्रुप C व D के लगभग 24,000 पदों का परिणाम जारी किया गया, जिसमे अफवाह सामने आ रही थी कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाएगा.
भर्तियों के बाद भी नहीं हटेगा कच्चा कर्मचारी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे कर्मचारी काम कर रहे हैं. फिलहाल, कच्चे कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 24 हजार नई भर्तियों के बाद भी किसी कच्चे कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि कौशल रोजगार निगम को भंग किया जा सकता है.
बेहतर तरीके से होगा HKRN का संचालन: सरकार
इस बीच हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को भंग नहीं किया जाएगा. सरकार का कहना है कि इसका संचालन पहले के अपेक्षा और बेहतर तरीके से किया जाएगा. इससे राज्य के और भी लोगों कौ नौकरी का मौका मिल पायेगा. HKRN के जरिये भर्ती हुए एसएसटी अध्यापकों की नौकरी को भी कोई खतरा नहीं है यानि इनकी नौकरी भी बिलकुल सेफ है.
जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: CM सैनी
अफवाहों को दूर करते हुए सीएम नायब सैनी ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से हरियाणा की जनता को गुमराह किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी हरियाणा की जनता में इस तरह का झूठ और भ्रांति फैला रही है, पर वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग नहीं किया जाएगा, इस प्रकार HKRN के तहत नौकरी कर रहे कर्मचारियों की नौकरी बिल्कुल सुरक्षित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!