नई दिल्ली । दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. दिल्ली सरकार ने दसवीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. तथा इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को डिटेल से अंत तक पढ़े. पदों की संख्या निश्चित नहीं बताई गई है. अर्थात यह ज्ञात नहीं है कि कुल कितने पदों पर भर्तियां किए जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो डीटीसी की वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से फार्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ‘Delhi Transport Corporation (DTC), IP Estate, New Delhi – 110002’ के पते पर भेज दे.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
अंतिम तिथि
इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
वेतन
इन (DTC Driver Job 2021) पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पहले 2250 किलोमीटर तक 7. 5 रूपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलेंगे. इसके बाद प्रति किलोमीटर 7.95 रूपये दिए जाएंगे. इसके अलावा लगातार 22 दिन उपस्थित रहने पर और 95% शेड्यूल किलोमीटर पूरा करने पर ₹2200 प्रति माह अतिरिक्त दिए जाएंगे.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने भारतीय राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कर ली हो. तथा उनके पास 3 वर्ष पुराना हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस (HMV license) होना चाहिए. आधार कार्ड,पैन कार्ड, दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट समेत अन्य सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
चयन प्रक्रिया
आवेदन के लिए आए हुए उम्मीदवारों में से ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form)
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ