दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए 17 मई को जारी होगी अधिसूचना, जाने भर्ती से जुड़ी योग्यता और चयन प्रक्रिया

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 17 मई 2022 को जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो कि 16 जून 2022 तक चलेगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और फिर आबंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते है. दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार इस शुल्का का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

POLICE

दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए जानें योग्यता

हालांकि, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता सहित विस्तृत अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन पहले जो अधिसूचना जारी हुई है उनके अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, ओबीसी, आदि को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Kerala School Delhi Jobs: केरला स्कूल दिल्ली में आई मल्टीटास्क स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया

दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया एसएससी द्वारा जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी. पहले के वर्षों में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर (फॉर्मेटिंग टेस्ट) के चरण शामिल होंगे. पहले चरण, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलीजेंस, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर फंडामेंट्ल्स विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit