इस कोर्ट में 417 पदों के लिए 10th पास युवाओ के लिए सीधी भर्ती, जाने पूरी डिटेल

नई दिल्ली । दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट  चपरासी व चौकीदार के पदों के लिए आवेदन (सीधी भर्ती के लिए) मांगे गए हैं. इन भर्तियों को दोबारा से रिओपन किया गया है. इसीलिए जो भी उम्मीदवार पहले यह फॉर्म नहीं भर पाए थे तथा इस आवेदन के लिए इच्छुक है, वह अब आवेदन कर सकते हैं.

पहले इन पदों के लिए आवेदन 7 फरवरी 2021 से शुरू होकर 21 फरवरी 2021 शाम 5:00 बजे तक किए गए थे, लेकिन इन पदों को Pwd (Physical Handicapped) कैंडिडेट्स के लिए अभी फिर से रिओपन किया गया है. तथा इच्छुक अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2021 सुबह 10:00 बजे से आवेदन कर सकते हैं. तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2021 शाम 5:00 बजे तक है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

delhi court peon

कुल पद -417

Post Wise Vacancy Details

Sr. Post Name Cat. Wise Posts Total
GEN OBC SC ST EWS
01. Peon/ Orderly/ Dak Peon 111 76 43 22 28 280
02. Chowkidar 14 09 05 02 03 33
03. Sweeper/ Safai Karamchari 10 06 03 02 02 23
04. Process Server 35 21 12 06 07 81

आवेदन फीस

Gen/OBC- 500/-
SC/ST/EWS/PH/ExSM- 250/-
आवेदन फीस ऑनलाइन तरीके से दी जा सकती है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18-27 साल के बीच होनी चाहिए. नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

पात्रता

चपरासी, डाक पीएन, चौकीदार, स्विपर व सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए. तथा प्रोसेस सर्वर के लिए आवेदक के पास दसवीं की सर्टिफिकेट और एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस और 2 साल का ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit