HSSC: कोरोना के चलते 23 हजार पदों की लिखित परीक्षा को जनवरी तक किया गया स्थगित, नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू

पंचकुला | प्रदेश में HSSC के 23164 पदों के लिए लगभग 22 लाख आवेदन कर्ताओं का लिखित परीक्षा के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अप्रैल व जून में नियमित रूप से अनुसूची के जारी होने के बावजूद कोरोना काल के चलते आगे की ओर बढ़ी परीक्षाओं को संपूर्ण रूप से कराने की तैयारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी की है. इसके हेतु जिलों के उपयुक्त से विभिन्न प्रबंधों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. कमीशन का कहना है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि भर्ती प्रक्रिया को मार्च तक संपूर्ण रूप से पुरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

Haryana Staff Selection Commission HSSC

23164 पदों हेतु आवेदन तो लगभग 32 लाख जमा हुए हैं, किन्तु युवा एक से ज्यादा भर्तियों के लिए भी आवेदन करते रहते हैं. आवदेन के लिए पद कुछ इस प्रकार से थे- पुलिस, स्वास्थ्य, इरीगेशन,एग्रीकल्चर, अर्बन लोकल बॉडी, हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन, पीडब्ल्यूडी, डीपीआर, विभाग आदि सहित अन्य पदों पर आवेदन किया गया है. इसके अतिरिक्त सरकार ने 15 हजार नई भर्तियों के लिए मांग जाहिर की है. अन्य भर्तियां एजुकेशन, हेल्थ, पी डब्ल्यू डी, परिवहन व बिजली विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किए जाने हेतु है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

दिसंबर तक जारी होगा परीक्षाओं का अंतिम परिणाम

कमीशन ने लोअर डिवीजन क्लास, जेएसई, जूनियर सिस्टम एनालिटिकल, यूडीसी, सेक्शन ऑफिसर सहित 14 अन्य कैटेगिरी के 1463 पदों की भर्ती के अन्तिम निर्णय जो कि फाइनल रिजल्ट है उसे दिसंबर तक जारी करने का निर्णय किया है. इसके अतिरिक्त पी जी टी होमसाइंस के 80 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को भी पूर्ण करने का निर्णय लिया है. साथ ही, लगभग 3400 पदों की कोर्ट में रूक गई है,उस अटकी भर्ती के लिए भी कमीशन सरकार से गुहार लगाएगा. किन्तु अंतिम निर्णय कोर्ट द्वारा ही जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

भर्ती प्रक्रिया में आ सकती है स्थिरता 

भारत भूषण भारती जी ये एच. एस. एस. सी के चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं और इन्होने संवादाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि लगभग 5 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को दिसंबर तक पुरा किया जा सकता है और इस विषय की गंभीरता को देखते हुए हम अग्रसर इस मामले में विभिन्न प्रयास कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit