फतेहाबाद । सिविल सर्जन फतेहाबाद ने शिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत शिक्षुको का चयन करने की योजना बनाई है. चयनित हुए शिक्षुको का प्रशिक्षण कार्यकाल एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षु अधिनियम के तहत ही दिया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर 13 अप्रैल 2021 से 28 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार द्वारा कार्यालय सिविल सर्जन फतेहाबाद में अपने सभी मूल दस्तावेजों की फोटो की प्रति भी जमा करवाना अनिवार्य है.
अगर कोई उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपने मूल प्रमाण पत्रों की प्रति कार्यालय में जमा करवाने में असमर्थ होता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2021 को 5:00 बजे के बाद अप्रेंटिसशिप पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा तथा उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. सभी उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा.
पदों का विवरण
कुल पद- 85
- हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर – 45 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 15 पद
- स्टेनो हिंदी -10 पद
- स्टेनो इंग्लिश – 10 पद
- इलेक्ट्रिशियन- 03 पद
- मकैनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग – 02