पंचकूला | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C टीजीटी पंजाबी भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दे 104 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 18 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. वही, आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है. साथ ही, उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकते है.
ग्रेजुएशन में 50 फीसदी नंबर अनिवार्य
HSSC की ओर से TGT पंजाबी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक, अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक या ऑनर्स विषय के रूप में पंजाबी और बीटीसी, JBT, डीएड में पंजाबी विषय के रूप में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन अनिवार्य होगा. इसके साथ ही, डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए. अन्य पात्रता के रूप में मैट्रिक या उच्चतर परीक्षा में हिंदी अथवा संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए.
HTET- STET प्रमाण- पत्र जरूरी
अन्य पात्रता परीक्षा के रूप में HSSC ने पद के लिए संबंधित विषय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) उत्तीर्ण होने का प्रमाण- पत्र अनिवार्य होगा. साथ ही, HTET या STET पास प्रमाण- पत्र जारी करने की तारीख से 7 साल होनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!