Grih Kalyan Kendra Jobs: दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

जॉब डेस्क, Grih Kalyan Kendra Jobs | गृह कल्याण केंद्र नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. गृह कल्याण केंद्र में अटेंडेंट, चपरासी, केयरटेकर व नर्सरी टीचर व अन्य कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन भारतीय डाक के जरिए भेज सकते हैं. फिलहाल, यह भर्ती 1 साल के लिए की जा रही है बाद में इसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

JOB

इस भर्ती से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इस खबर को अंत तक देखें. आगे सारी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि दी गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
Grih Kalyan Kendra Vacancy 2023
Organization Grih Kalyan Kendra, New Delhi
Post Name Nursery Attendant, Peon, Caretaker, Nursery Teacher, Day Care Attendant Creach,Booking Clerk Etc.
Vacancies 12
Salary/ Pay Scale Rs: 3,840- 12,000 /-
Job Location Delhi
Last Date to Apply 10 August 2023
Mode of Apply Offline
Category Delhi Contract Jobs
Official Website grihkalyankendra.gov.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 26 जुलाई 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2023

Education Qualification

नर्सरी अटेंडेंट/ डे केयर अटेंडेंट क्रैच: इन पदों के लिए उम्मीदवार का आठवीं पास होना अनिवार्य है.

चपरासी/ केयरटेकर: इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरुरी है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

नर्सरी टीचर: इन पदों के लिए आवेदक 50 प्रतिशत अंकों सहित 12वीं पास तथा जेबीटी या नर्सरी टीचर कोर्स पास होने चाहिए.

बुकिंग क्लर्क: आवेदक 12वीं पास होने चाहिए.

वैयक्तिक सहायक/ कैशियर: आवेदक स्नातक पास होने चाहिए.

जोनल सहायक: आवेदक ग्रेजुएट होने चाहिए व उन्हें प्रशासनिक एवं लेखा कार्य और सरकारी नियमों के बारे में जानकारी हो.

अकाउंटेंट असिस्टेंट: आवेदक स्नातक पास हो व उनके पास एस.ए. एस. परीक्षा पास तथा 3 वर्ष का सम्बन्धित कार्य अनुभव हो.

डाटा एंट्री ऑपरेटर: आवेदक स्नातक पास हो तथा कम्प्यूटर पर 8000 को डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति व अनुभव होना चाहिए.

कार्यालय सहायक: उम्मीदवार स्नातक पास हो तथा उन्हें प्रशासनिक व लेखा कार्य तथा सरकारी नियमों की जानकारी हो.

Application Fee

यह भर्ती नि:शुल्क की जाएगी.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 30 वर्ष

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका
Vacancy Details

नर्सरी अटेंडेंट, केयरटेकर, बुकिंग क्लर्क, डे केयर अटेंडेंट क्रेच, चपरासी, कैशियर, नर्सरी टीचर, जोनल सहायक, वैयक्तिक सहायक, अकाउंट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती होगी.

How to Apply
  1. इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
  2. सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
  3. आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  4. आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
  5. भरे गए आवेदन फार्म को Secretary, Grih Kalyan Kendra, Samaj Sadan, Lodhi  Road Complex, New Delhi, 110003 के पते  पर डाक के माध्यम से भेज दें.
Selection Process

चयन प्रक्रिया जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit