पंचकूला | हरियाणा में सरकारी भर्ती पूरी करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) व सरकार पूरे एक्टिव मोड में नज़र आ रही है. आयोग द्वारा भर्ती पूरी करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त शेष है ऐसे में सरकार भी चाहती है कि सभी भर्तियां चुनाव से पहले ही पूरी हो जाए. इसके लिए आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
बढ़ी आवेदन की तारीख
ग्रुप सी सीईटी के माध्यम से हरियाणा पुलिस के 6,000 पदों पर भर्ती की जानी है. ऐसे में पहले इनका पीएमटी हुआ. इसके बाद, पीएसटी की डेट जारी कर दी गई. जिन उम्मीदवारों ने पीएमटी क्वालीफाई किया है, अब उनका PST 1 से 10 अगस्त तक होगा. इसी के साथ- साथ आयोग ने ग्रुप नंबर 6, 58, 59, 60 के लिए आवेदन मांगे हुए है. आज आवेदन करने की अंतिम तारीख थी मगर आयोग ने इसे तारीख को बढ़ाकर 2 अगस्त तक कर दिया है. ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह 2 अगस्त का आवेदन कर सकता है.
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप नंबर 1, 2 तथा 56, 57 की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया गया है. ग्रुप नंबर एक की परीक्षा 7 अगस्त 2 की परीक्षा 8 अगस्त, ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा 10 अगस्त तथा 57 की परीक्षा 11 अगस्त को ली जाएगी. ग्रुप नंबर 1 तथा 2 के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. ग्रुप नंबर एक तथा दो की परीक्षा सात व 8 अगस्त को पंचकूला में शाम की शिफ्ट में आयोजित होगी. सभी उम्मीदवार लिस्ट चेक कर सकते हैं तथा देख सकते हैं कि उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा या नहीं. ग्रुप नंबर 56 और 57 के लिए फिलहाल सूची जारी नहीं की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!