रक्षाबंधन पर नौ जिलों में नए महिला कॉलेजों का तोहफा, इसी सत्र से संचालन शुरू

रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एक बहुत अच्छा तोहफ़ा दिया है. वर्तमान सरकार ने फैसला लिया है कि बालिकाओं व महिलाओं को प्रत्येक 20 km के दायरे में उच्च शिक्षा प्राप्त हो जिससे उन्हें दूर भटकने के डर से पढ़ाई से वंचित न रहना पड़े. इसको देखते हुए मनोहर सरकार ने प्रदेश में 10 नए महिला महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. जिनमें इसी शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू होंगी. हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि इसकी औपचारिक घोषणा रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी. यह उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Haryana CM Press Conference

कहाँ- कहाँ खुलेंगे कॉलेज?

भिवानी के ईशरवाल, पंचकूला के मोरनी, सिरसा में गोरीवाला, नूंह में फ़िरोजपुर झिरका, जींद में छत्तर, कैथल में लादना चक्कू, यमुनानगर में प्रताप नगर, हिसार में अग्रोहा, सोनीपत में भैंसवाल कलां और बरोदा में ये महिला महाविद्यालय खुलेंगे. फिलहाल इन्हें क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सन्चालित किया जाएगा जब तक कि इनका भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता. 3 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री पंचकूला के सेक्टर 1 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से इन कॉलेजों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

इस दौरान कॉलेज वाले गांव के मुख्य व्यक्ति सरपंच, पंच इत्यादि मौजूद रहेंगे. सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि ये सभी महाविद्यालय ग्रामीण अंचलों में खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इसे आगे पढ़ने की इच्छुक महिलाओं के लिए रक्षाबंधन का तोहफा बताया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए ये निर्णय लिया गया है. जिससे प्रदेश में कॉलेजों की संख्या बढ़कर 350 हो जाएगी. सरकार के इस फैसले से लड़कियों विशेषकर ग्रामीण अंचल की महिलाओं को पढ़ाई जारी रखने हेतु बहुत मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पास में ही अब उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी. इसलिए महिलाओं ने खट्टर सरकार के इस फैसले की बहुत तारीफ की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit