बड़ा तोहफा: हरियाणा में कॉमन कैडर ग्रुप D कर्मचारी बनेंगे क्लर्क, सरकार जल्द करेगी प्रमोट; पढ़ें अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से ग्रुप D के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. सरकार की तरफ से कॉमन कैडर ग्रुप D के कर्मचारियों को क्लर्क पद पर कॉमन कैडर में ही प्रमोट किया जाएगा. इसे लेकर हरियाणा सरकार जल्द अध्यादेश जारी कर सकती है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 2019 में ग्रुप डी में करीबन 18,200 उम्मीदवारों का चयन किया गया था और उन्हें जॉइनिंग दी गई थी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

कर्मचारी लगातार उठा रहे पदोन्नति की मांग

इन उम्मीदवारों को काम करते करीबन 5 साल होने वाले हैं. उम्मीदवारों की तरफ से निरंतर प्रमोशन की मांग उठाई जा रही है. जो कर्मचारी बोर्ड, निगमों में नियुक्त हुए थे उनमें से कुछ पदोन्नत हो चुके हैं, लेकिन सरकारी विभागों में नियुक्त नियुक्त कर्मचारियों में से एक भी कर्मचारी पदोन्नत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर, कल से खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

प्रमोशन के लिए लिया जाएगा ऑनलाइन टेस्ट

इन कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से कई बार आग्रह किया जा चुका है. विचार- विमर्श करने के बाद यह तय हुआ है कि एक ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा. यह टेस्ट हरट्रोन द्वारा लिया जाएगा, जो ग्रुप डी कर्मचारी इस टैस्ट में न्यूनतम अंक हासिल करेगा. वह क्लर्क पद पर पदोन्नति के लिए योग्य माना जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर लैब सहायकों के लिए खुशखबरी, अब समय पर मिलेगा वेतन

ग्रुप C का भी होगा कॉमन कैडर

कई सालों से हरियाणा सरकार ग्रुप सी का भी कॉमन कैडर बनाना चाहती है, लेकिन अभी तक यह कॉमन कैडर नहीं बन पाया है. अब ग्रुप सी में से क्लर्क पदों के लिए कॉमन कैडर बनाने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है. इसमें खाली पदों में 50 फीसदी पर डायरेक्ट भर्ती होगी, जबकि शेष 50 फीसदी पर गुप D कर्मचारियों का प्रमोशन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CET का इंतजार जल्द होगा खत्म, शीघ्र जारी होगा शेड्यूल; चेक करें ताजा अपडेट

अभी तक ग्रुप D से पदोन्नति वाले पदों की संख्या 20 फीसदी है. जो उम्मीदवार 2019 में ग्रुप डी में नियुक्त हुए थे, उनमें से अब क्लर्क के आधे खाली पदों पर टेस्ट पास कर्मचारियों में से मेरिट अनुसार क्लर्क पद पर पदोन्नति हो जाएगी. इसके बाद, क्लर्क पद भी कॉमन कैडर में हो जाएगा. अध्यादेश जारी होने के बाद सीधी भर्ती वाले लिपिक भी इसी कॉमन कैडर में शामिल हो जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit