हिसार। हरियाणा वन एवं वन्य जीव विभाग हिसार वन मंडल अधिकारी के अधीन जिला हिसार, भिवानी,चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा व जींद में वर्ष 2022-23 मैं विभिन्न कार्य जैसे विभिन्न स्थानों पर लेबर सप्लाई,आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कार्य करवाने, वानिकी कार्यों गैर वानिकी बिल्डिंग का निर्माण,भवनों की मरम्मत, हरा चारा, सूखा चारा, मछली की सप्लाई, अन्य किरयाना समान, घायल पशुओं को उठाकर ले जाने और उनके उपचार तथा मुर्दा पशुओं को दफनाने इत्यादि कार्य करवाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आवेदन कर्ताओं को विभागीय कार्य करने अथवा करवाने का 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
विभागीय पंजीकृत निवेदाकार यदि वर्ष 2022-23 मैं कार्य करने के लिए इच्छुक है तो वह 5 फरवरी 2022 तक नवीकरण करा सकते हैं. यह पंजीकरण 31 मार्च 2023 तक मान्य होगा.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
Fresh Registration – 500/ रुपए
Renewal Registration – 250/ रुपए
फीस भुगतान का माध्यम ( Fee Payment Mode)
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान डिविजनल वाइल्डलाइफ ऑफिसर हिसार के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.
आवेदन कैसे करें ( how To Apply)
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
- ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ऑफिस हिसार से एप्लीकेशन फार्म खरीदे.
- फार्म में मूलभूत जानकारी भरें.
- आवेदन फार्म के साथ स्वयं सत्यापित जरूरी दस्तावेज लगाएं.
- डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से डिविजनल वाइल्ड लाइफ ऑफिसर हिसार को आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- डिमांड ड्राफ्ट को एप्लीकेशन फार्म के साथ लगाएं.
- आवेदन फार्म को 20 फरवरी 2022 को शाम 4:00 बजे तक Forest And Wildlife Department, Hisar में जमा करवाना होगा.
कार्य स्थल ( Job Location )
चयनित उम्मीदवारों को भिवानी, चरखी दादरी, जींद,सिरसा और फतेहाबाद में कार्य करना होगा.
वेतनमान ( Salary)
उम्मीदवारों को विभाग के नियमों के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.
उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.
More Info: Click Here
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!