हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, छह माह में 50 हजार को रोजगार देगी सरकार

हरियाणा के युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, जी हाँ अगले छह महीनों में हरियाणा सरकार 50 हजार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने जा रही है । इसके अलावा हरियाणा सरकार प्रदेश के होनहार युवाओं का चयन कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग भी दिलवाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने कुछ ऐसे ऑनलाइन पोर्टल का चयन किया है जो अच्छे स्तर की ऑनलाइन कोचिंग युवाओं को करवाते हैं।

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

 

download 2
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया राज्य सरकार प्रतिभावान युवाओं के हुनर को ‘कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी’(सीएसआर) की सहायता से ऑनलाइन कोचिंग दिलाकर उनकी योग्यता एवं रुचि के अनुसार तराशेगी। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार अगले 6 माह में 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा की कुछ युवा बहुत काम नंबरो परीक्षा में पास होने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे युवा भी प्रतिभाशाली होते हैं। हरियाणा सरकार इन्ही प्रतिभावान युवाओं को तराशने व उनके जोश को सफलता में बदलने के लिए कोचिंग दिलाएगी ।

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रोजगार विभाग के जिस ‘रोजगार पोर्टल’ एवं ‘कॉल-सेंटर’ का अनावरण किया गया था। इस ‘रोजगार पोर्टल’ में हरियाणा राज्य के करीबन 13 लाख बेरोजगार युवाओं का डाटा इकठ्ठा किया है । कॉल सेंटर के माध्यम से पोर्टल में पंजीकृत युवाओं से उनकी नौकरी के लिए विभाग, वेतन, स्थान आदि पर विचार जाने गए। इसमें लगभग एक लाख युवाओं से उनकी वरीयता पूछी गई, करीब 30 हजार युवाओं ने अच्छी रुचि दिखाई तथा मार्गदर्शन मांगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit