HSSC को ग्रुप डी के नए पद भेजेगी हरियाणा सरकार, पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को होगा नई क्रीमी लेयर का फायदा

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप D के नए पद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को भेजे जायेंगे. इसका फायदा पिछड़े वर्ग के उन उम्मीदवारों को होगा, जो क्रीमी लेयर सीमा बढ़ने, वेतन और कृषि आय बाहर होने के कारण पिछड़े वर्ग का लाभ लेने के पात्र हो चुके है. आयोग को ग्रुप डी के पुराने विज्ञापित पदों का रिजल्ट घोषित करना था लेकिन बीच में प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रुप डी के नए पद भेजे जाने की चर्चा शुरू हो गई.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आयोग को भेजी जाए खाली पदों की जानकारी

मुख्य सचिव ने सभी विभागों, बोडों, निगमों को भी ग्रुप डी, ग्रुप सी के नए खाली पदों की जानकारी आयोग को भेजने के लिए कई बार कहा है. बोडों, निगमों के खाली पदों की जानकारी आयोग के पास सीधे जाती है, जबकि सरकारी विभागों में ग्रुप डी के रिक्त पदों की जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से भेजी जाती है क्योंकि ग्रुप डी का कॉमन कैडर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

मुख्य सचिव कार्यालय ने विभागों से यह जानकारी एकत्रित कर ली है पर अब यह फैसला हो चुका है कि चूंकि पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमी लेयर सीमा 8 लाख रुपये हो चुकी है, वेतन और कृषि आय इस 8 लाख रुपये से बाहर हो गई है.

एक साथ जारी होगा ग्रुप डी और टीजीटी का परिणाम

ऐसे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के जितने भी पद अब विज्ञापित होंगे, उनमें पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को लाभ मिल मिलेगा. चूंकि, ग्रुप डी के नए पद अलग से विज्ञापित होंगे इसलिए ग्रुप डी के पुराने विज्ञापित पदों का रिजल्ट अब टीजीटी पदों के रिजल्ट के साथ घोषित करने की तैयारी चल रही है. टीजीटी पदों के उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच आंतरिक तौर पर चल रही है. जैसे ही यह जांच पूरी हो जाएगी. उसके बाद, टीजीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

4- 5 दिन में आ सकता है नोटिफिकेशन

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 3 से 4 दिन का वक्त लग सकता है. इस प्रकार टीजीटी और ग्रुप डी का रिजल्ट एक हफ्ते में जारी किया जा सकता है. अगर एक साथ रिजल्ट जारी किए जाते हैं, तो माहौल थोड़ा पॉजिटिव हो सकता है. इसके अलावा, ग्रुप सी के बचे हुए पदों का नोटिफिकेशन भी 4-5 दिन में आ सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

हालांकि, इनमें कैटेगरी ज्यादा हैं और पदों की संख्या अन्य ग्रुपों के मुकाबले कम है. इन पदों के लिए बीसीए, बीसीबी कैटेगरी के उम्मीदवारों को नई क्रीमी लेयर का फायदा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit