चंडीगढ़ | विदेश जाकर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हरियाणा की मनोहर सरकार 4 हजार युवाओं को विदेश भेजने की योजना बना रही है. इसके लिए युवाओं का नौकरी आवेदन स्वीकार होने के बाद उन्हें रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में संबंधित काम से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार इन युवाओं को कानूनी तरीके से विदेश भेजेगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
सीएम मनोहर लाल ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पहले चरण की सफलता के बाद अब सरकार दूसरे चरण में फिर से वैकेंसी निकालने जा रही है. इन युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से विदेश भेजा जाएगा.
13294 पदों की डिमांड
बता दें कि हरियाणा में 7 देशों में 13,294 पदों के लिए युवाओं की मांग की गई है. इनके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक की गई हैं ताकि विदेश जाने के युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें. इन युवाओं को विदेश भेजने के लिए HKRN, विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केन्द्रीय विदेश एजेंसी के साथ आपसी तालमेल स्थापित करेगा. वहीं, HKRN लाइसेंस लेने की प्रोसेस में जुटा हुआ है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.
सरकार ने इसलिए लिया फैसला
- हरियाणा में अभी युवा अवैध रूप से जा रहें हैं विदेश
- विदेश जाने वाले युवाओं से इमीग्रेशन एजेंसियां कर रही है ठगी
- सरकारी एजेंसी के आने से युवाओं के ठगने की संभावनाएं कम हो जाएगी
UK- इजरायल से आई डिमांड
हरियाणा के युवाओं के लिए UK और इजरायल सहित 7 देशों से डिमांड आई है. UK में 2500 हेल्थकेयर और नर्स की जरूरत है और इसके लिए 29 हजार पौंड सालाना वेतन मिलेगा. इसके लिए योग्यता बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, GNM, 1 साल का एक्सपीरियंस और आईईएलटीएम पास होना चाहिए. आवेदक की उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए. इस नौकरी पर कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस और पहले 2 महीने फ्री आवास की सुविधा देगी.
इजरायल में मिलेगा इतना वेतन
वहीं, इजरायल से 10 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है. यहां पर फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, सेरामिक टाइल और यरन बेडिंग का काम करने वाले कर्मियों की आवश्यकता है. इसके लिए वेतन 1 लाख 37 हजार रूपए प्रति महीना होगा. वैसे, ओवरटाइम का अलग पैसा मिलेगा. इसके लिए योग्यता 10वीं पास, 3 साल का एक्सपीरियंस और 25-45 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
जापान, यूएई और फिनलैंड में भी डिमांड
इसी तरह जापान में 20 रेस्टोरेंट स्टाफ की डिमांड है जिसके लिए हर महीने 2.40 लाख येन मिलेंगे. यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर और 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन चाहिए.
वहीं, उज़्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फीटर, 100 अस्सिटेंट स्ट्रक्चरल फीटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर और 50 बैंडशा कटिंग मशीन आपरेटर्स की जरूरत है. फिनलैंड में 50 हेल्थकेयर गीवर चाहिए, इन्हें 1.90 लाख रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!