पंचकुला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हरियाणा सरकार 10 नवंबर के बाद 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जिनमें शिक्षा स्वास्थ्य कृषि व अन्य डिपार्टमेंट शामिल है. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि आयोग ने इन सब विभागों से उनके रिक्त पदों का विवरण पहले ही मांग लिया है. अतः अब 10 नवंबर के बाद विज्ञापन निकालकर यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी .
भारत भूषण भारती ने पेपरों में पारदर्शिता का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है, एवं क्यूआर कोड एवं ओएमआर जैसी चीजें लागू होने से कोई उम्मीदवार किसी अन्य की जगह बैठकर पेपर नहीं दे सकता जिससे भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट रहती है.
इसके साथ ही भारत भूषण भारती ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है, कि सरकार द्वारा आने वाले 4 सालों में एक लाख अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. जब मीडिया में उनसे सोशियो इकोनामिक क्राइटेरिया एवं एग्जाम के सिलेबस निर्धारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह फैसला हरियाणा सरकार का है.
वही इस बारे में निर्णय ले सकती है. उनका कार्य केवल परीक्षाओं का पारदर्शी तरीके से आयोजन करवाना है.खैर जो भी हो, यह सूचना उनके लिए काफी संतोषजनक है जो बेरोजगार युवा बेसब्री से भर्ती का इंतजार कर रहे थे .इसलिए उन्हें अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए जिससे वे अंतिम चयन सूची में अपना नाम देख सकें I
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!