हरियाणा । हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (हारट्रोन) ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. यह खबर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थीयो के लिए कारगर साबित होंगी इसलिए आपसे अनुरोध है कि खबर को अंत तक देखें. पोस्ट में आगे सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शिक्षा योग्यता इत्यादि दिए गए है. निवेदन है कि पहले सारी जानकारी प्राप्त करें तथा बाद में ही आवेदन भेजे.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)
इन पदों के लिए आवेदन 6 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके है.
आवेदन की अंतिम तिथि ( Form Last Date)
अंतिम तिथि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि ( Admit Card And Exam Date)
नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
किसी भी वर्ग के उमीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
कुल पद ( Total Post)
कुल 201 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा ( Age Limits)
न्यूनतम आयु – उमीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
अधिकतम आयु – आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयो की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कार्यस्थल ( Job Location)
चयनित हुए उम्मीदवारों को पूरे हरियाणा में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट/ सिस्टम एनालिस्ट
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार फिजिक्स, मैथ या सांख्यिकी मेरे साथ 60% अंकों सहित एमएससी पास होने चाहिए और 60% अंको सहित PGDCA पास होने चाहिए.
2 साल के कार्यअनुभव के साथ प्रोग्रामर / प्रोग्रामर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार फिजिक्स,मैथ या सांख्यिकी में 60% अंकों से एमएससी पास तथा 60% अंकों सहित PGDCA पास होने चाहिए.
नेटवर्किंग इंजीनियर
आवेदन करने वाले उम्मीदवार फिजिक्स मैथ या सांख्यिकी में 60% अंको सहित एमएससी पास तथा 60% अंको से PGDCA पास होने चाहिए.
जूनियर प्रोग्रामर 3 साल के कार्यअनुभव के साथ / जूनियर प्रोग्रामर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार PGDCA / PDCA / PGDIT/ APGDCA के साथ 55% अंको सहित स्नातक पास होने चाहिए.
3 साल के कार्यअनुभव के साथ में नेटवर्किंग असिस्टेंट / नेटवर्किंग असिस्टेंट
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में 3 साल का डिप्लोमा / IT/ इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / BCA / BSc. ( कंप्यूटर साइंस / IT) / A /B लेवल कोर्स 55% अंको सहित.
वेब डिजाइनर
उम्मीदवार PGDCA/ PGDIT/ APGDCA सहित 55% अंको से स्नातक पास होने चाहिए.
Apply Online:- Click Here
Download Notification:- Click Here
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important Documents Related To Application )
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र ( यदि संभव हो तो)
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- उम्मीदवारों से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें.