हरियाणा पुलिस का अगले 24 घंटे मे जारी होगा नोटिफिकेशन, जाने पदों की डिटेल्स

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने 6000 महिला और पुरुष कांस्टेबल की भर्ती को रद्द कर दिया है. अब हरियाणा सरकार ने एक नए सिरे से कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया को आरंभ करने का फैसला लिया है. अब हरियाणा में पुलिस विभाग में 7298 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों में 1100 महिला कॉन्स्टेबल और 5500 पुलिस कांस्टेबल होंगे. इसके अतिरिक्त राज्य में पहली बार 698 पदों के साथ दुर्गा-वन महिला बटालियन को गठित किया जाएगा.

Job

10% पद बढ़ाकर नए सिरे से शुरू की जाएगी भर्ती प्रक्रिया

पुलिस कांस्टेबल की इस नई भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल तक की छूट दी जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पुलिस विभाग द्वारा अब 6000 पदों पर भर्ती की अपेक्षा 7298 पदों पर भर्ती के लिए एक नया पत्र भेजा गया है. लगभग 5,00,000 युवाओं ने पहले ही 6000 पदों के लिए आवेदन किया हुआ है. मंगलवार को एडीजीपी, मुख्यालय कला रामचंद्रन ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने और 10 प्रतिशत पदों को बढ़ाते हुए एक नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को आरंभ करने का आग्रह करते हुए एक पत्र भेजा है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

24 घंटे के अंदर-अंदर होगी आधिकारिक पुष्टि, जारी होगा विज्ञापन

पुलिस विभाग में 1100 महिला कांस्टेबलों और 5500 पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आवेदन आमंत्रित करने के लिए 24 घंटों के अंदर अंदर एक नया विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. जी हां, अगले 24 घंटों के अंदर अंदर इस भर्ती प्रक्रिया की अधिकारिक पुष्टि हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा लाभ

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट देने के लिए विधानसभा में घोषणा की है. लाखों लोगों को मुख्यमंत्री की इस घोषणा का कोई लाभ नहीं मिल रहा था क्योंकि उनकी इस घोषणा से पहले ही 6000 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आरंभ हो चुकी थी.
अतः इस भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में भाग ले सकें इसलिए पुलिस विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया को एक नए सिरे से आरंभ करने का आग्रह किया है. -कला रामचंद्रन, एडीजीपी, मुख्यालय.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit