चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हरियाणा प्रदेश में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जा रही है. आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश भर में हो रहा था लेकिन अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर परीक्षाओं को रद्द कराने का फैसला लिया गया है.
दिनांक 7 और 8 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था. कुछ ही देर पहले आयोग द्वारा आधिकारिक सूचना जारी कर 7 और 8 अगस्त की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. जिसके पीछे कारण कैथल जिले में 3 पेपर सॉल्वर पकड़े जाने का मामला है.
HSSC ने आज हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द किया. pic.twitter.com/fAu71RNFwL
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 7, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैथल सीआइए पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान तीन पेपर साल्वर पकड़े हैं. उनसे सीआइए-2 पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. एसपी कैथल लोकेंद्र सिंह भी थाने पहुंचे. तीनों युवकों से एक शीट भी बरामद हुई है. पुलिस द्वारा इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही इन परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने के लिए ऑफिशियल डेटशीट जारी करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!