पंचकूला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) में चयनित 50 उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी है. इन उम्मीदवारों में 48 पुरुष व 2 महिला है. ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के बाद एचएसएससी ने इस भर्ती से जुड़े मामलों की जांच तेज करने के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल को चिट्ठी लिखी है. आरोप है कि इस भर्ती में कई उम्मीदवारों ने प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक मानदंडों के आधार पर दी जाने वाली अंकों की छूट का गलत फायदा उठाया है.
एचएसएससी ने इन 50 चयनित उम्मीदवारों को सब्जेक्ट टू इनक्वायरी लिखकर उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से रोक दिया है. बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 465 पदों पर भर्ती की हैं. इनमें से 400 पद पुरुष व 65 पद महिलाओं के लिए है. इस भर्ती के दौरान सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक पाने के लिए 360 उम्मीदवारों ने हलफिया बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि उनके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है.
जिन उम्मीदवारों के पिता की 15 साल पहले मौत हो गई, उन्हें भी पांच अंक मिलने थे. 50 उम्मीदवारों ने इस शर्त का लाभ लिया और हलफिया बयान देकर मैरिट में चयनित हो गए. भर्ती के दौरान आयोग को शिकायतें मिली कि कुछ उम्मीदवारों ने झूठे हलफिया बयान दिए हैं. आयोग को कुल 50 उम्मीदवार ऐसे मिले, जिनके हलफिया बयान गलत या संदेह के घेरे में है.
एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने 22 सितंबर को संबंधित उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया तो 15 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. 13 उम्मीदवारों के बारे में संबंधित तहसीलदारों ने रिपोर्ट दी है कि इनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न होने का दावा गलत है. इनमें से 10 उम्मीदवारों की रिपोर्ट पर संशय है , क्योंकि तहसीलदारों ने लिखा है कि इनके परिवार पहचान पत्र में सरकारी नौकरी का जिक्र नहीं हैं.
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि इन 50 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट आयोग जल्द ही हरियाणा डीजीपी के पास भेजेगा ताकि उन्हें ज्वाइनिंग करवाई जा सकें. जिन उम्मीदवारों पर संशय है ,उनकी जगह लो मेरिट वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!