हिसार | कार्यालय महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, हिसार की ओर से विभिन्न ट्रेड एवं शिक्षुओं से संबंधित पदों के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
शिक्षुता अधिनियम, 1961 के अन्तर्गत इस कार्यालय में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण शिक्षुओं का चयन एक वर्ष (दिनांक 24.01.2021 से 23.01.2022) के लिए किया जाना है, जिसके लिए सम्बन्धित व्यवसाय/ट्रेड एवं शिक्षुओं का विवरण निम्न प्रकार से है :
व्यवसाय/ट्रैड का नाम शिक्षुओं की संख्या
- डीजल मैकेनिक 30
- विद्युतकार 10
- मोटर मैकेनिक 28
- वैल्डर 06
- कारपेंटर 04
- कोपा 02
- टर्नर 02
- स्टैनो (हिन्दी) 03
- पलम्बर 01
- पेंटर 02
- कुल योग 88
इच्छुक शिक्षुक दिनांक 01.01.2021 से दिनांक 07.01.2021 तक अपना ऑनलाईन आवेदन https://apprenticeshipindia.org वेबसाईट/पोर्टल पर सकते है, इसके पश्चात के आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा . शिक्षुओं को उनके सम्बन्धित व्यवसाय/ट्रैड में प्राप्त अंको की मैरिट अनुसार पदों के तीन गुणा आवेदकों का Skill Test व Document Verification दिनांक 11.01.2021 से 12.01.2021 तक कर्मशाला, हरियाणा राज्य परिवहन, हिसार के प्रांगण में किया जायेगा. किसी भी विशेष परिस्थितियों में पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!