जॉब डेस्क । हरियाणा राज्य परिवहन विभाग अंबाला द्वारा अप्रेंटिसशिप पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं . जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट पर भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी.पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजनें का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)
आवेदन शुरू होने की तिथि ( Form Starting Date)
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 मार्च 2022 से शुरू हो जाएंगे.
आवेदन करने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.
दस्तावेज सत्यापन की तिथि ( Document Verification Date)
उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 15 मार्च 2022 सुबह 10:00 बजे की जाएगी.
दस्तावेज सत्यापन का स्थान ( Document Verification Place)
Office of General Manager, Haryana State Transportation Department, Maharaja Agrasen Chowk, Ambala.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं होगा. अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएगी.
कुल पद ( Total Posts)
कुल 37 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
पदों का विवरण ( Explaination Of Posts)
- COPA – 01 पद
- टर्नर – 02 पद
- वेल्डर – 04 पद
- टर्नर – 03 पद
- मैकेनिक डीजल – 17 पद
- स्टेनो हिंदी – 02 पद
- ट्रेडमैन – 05 पद
- शीट मेटल – 02 पद
आयु सीमा ( Age Limits )
इन पदों के लिए आवेदन भेजनें वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.
Age Relaxation – SC/ST/OBC/PWD/PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता ( Qualification Details)
आवेदक दसवीं पास तथा पदों से संबंधित ट्रेड में आईटीआई धारक होने चाहिए.
आवेदन कैसे करें ( how To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कर रखी है तथा जिनके पास अपने लॉगइन डीटेल्स है ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले लॉगिन करें
- लॉग इन करने के बाद एस्टेब्लिशमेंट रिक्वेस्ट मैन्यू पर क्लिक करें.
- Find Establishment पर क्लिक करें.
- Resume तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- Establishment Name का चयन करें.
- General Manager, Haryana Roadways, Ambala
टाइप करें तथा इसे सर्च करें. - Apply पर क्लिक करें.
वह उम्मीदवार जिन्होंने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रखी.
- सबसे पहले www.aprenticeshipindia. gov.inपर जाएं.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह भरे.
- प्रत्येक स्टूडेंट के लिए अलग-अलग इनरोलमेंट नंबर दिए जाएंगे.
- उम्मीदवार कम से कम 1 घंटे के लिए इनरोलमेंट वेरीफिकेशन के लिए इंतजार करें. यह पूरा होने के बाद उम्मीदवार आगे के चरणों को पूरा करें.
- सबसे पहले लॉगिन करें
- लॉग इन करने के बाद एस्टेब्लिशमेंट रिक्वेस्ट मैन्यू पर क्लिक करें.
- Find Establishment पर क्लिक करें.
- Resume तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- Establishment Name का चयन करें.
- General Manager, Haryana Roadways, Ambala टाइप करें तथा इसे सर्च करें.
- Apply पर क्लिक करें.
कार्य स्थल ( Job Location )
चयनित उम्मीदवारो को अम्बाला रोडवेज विभाग हरियाणा में कार्य करना होगा.
वेतनमान ( Salary)
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5000- 9700 रुपए वेतनमान दिया जायेगा.
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form)
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.