हरियाणा ग्राम सचिव पेपर लीक में हवलदार गिरफ्तार, एक और का नाम आया सामने

पंचकुला । आप सभी यह बात जानते हैं ही की HSSC ने ग्राम सचिव की परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था. और अब दोबारा से HSSC द्वारा ग्राम सचिव, पटवारी और नहरी पटवारी के फार्म को ओपन किया गया है ताकि नए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें. हरियाणा के जींद शहर थाना पुलिस ने ग्राम सचिव परीक्षा की आंसर की एक परीक्षार्थी को उपलब्ध कराने वाले हवलदार विजय को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े -  ATF Health Department Hisar Jobs: हिसार हेल्थ डिपाटर्मेंट में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

शहर थाना प्रभारी डॉ सुनील ने बताया कि ग्राम सचिव परीक्षार्थी को उत्तर कुंजी उपलब्ध कराने के आरोप में हवलदार विजय को गिरफ्तार किया गया है और 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ करने पर एक और हवलदार सुनील का नाम भी सामने आया है. पुलिस सुनील की खोज में जुटी हुई है और जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. एचएसएससी की एक टीम ने 10 जनवरी, जिस दिन ग्राम सचिव की परीक्षा आयोजित हुई थी, बाल आश्रम स्कूल में हॉट निवासी सीमा जो ग्राम सचिव की परीक्षा दे रही थी, को विजय ने आंसर की उपलब्ध कराई थी.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

विजय ने यह आंसर -की सीमा को व्हाट्सएप के माध्यम से भिवानी से भेजी थी. पुलिस ने सीमा व विजय दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सीमा इस मामले में न्यायिक हिरासत में है जबकि विजय के पकड़े जाते ही उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. विजय ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसे आंसर की एक अन्य हवलदार सुनील ने उपलब्ध कराई थी, जो उसने बाद में सीमा को भेज दी. पेपर पास होने के बाद ₹300000 देने की बात हुई थी. पुलिस अब सुनील को ढूंढने में जुट गई है. फिलहाल तो सुनील फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit