चंडीगढ़, HPSC Exam Date 2021 | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा लंबे समय से अटकी हुई 20 भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित की गई है. इनमें हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) असिस्टेंट प्रोफेसर, डिस्ट्रिक्ट अटोर्नी के साथ-साथ कई अहम पद भी शामिल है.
एचसीएस एग्जीक्यूटिव ब्रांच और एलाइड सर्विस की परीक्षा 22 अगस्त को 2 सत्रों में होगी. खट्टर सरकार ने भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी है. सब इंस्पेक्टर की भर्ती में शामिल होने वाले इच्छुक युवा इसका लाभ उठा सकते हैं. और आयु में छूट लाभ के कारण अन्य युवा भी दोबारा आवेदन कर सकते हैं.इसलिए सरकार द्वारा नए सिरे से आवेदन मांगे जाएंगे. पंजाब पुलिस अधिनियम में संशोधन का हवाला देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दोबारा से विज्ञापन जारी करने की घोषणा की है.
परीक्षा का शेड्यूल (HPSC Exam Date 2021)
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ग्रुप ए -17 जुलाई
- असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत- 17 जुलाई
- असिस्टेंट प्रोफेसर,जूलॉजी – 18 जुलाई
- असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन -18 जुलाई
- असिस्टेंट प्रोफेसर,पंजाबी -18 जुलाई
- असिस्टेंट प्रोफेसर, केमिस्ट्री-24 जुलाई
- इलेक्शन तहसीलदार – 24 जुलाई
- साइंटिस्ट बी ( ग्रुप बी )- 25 जुलाई
- एचसीएस एग्जीक्यूटिव ब्रांच और एलाइड सर्विस – 22 अगस्त
- सीनियर मैनेजर (एस्टेट ) -14 सितम्बर
- डिप्टी डायरेक्टर प्रोजेक्ट (ग्रुप ए )- 14 सितम्बर
- मैनेजर यूटिलिटी – 14 सितम्बर
- डिप्टी डायरेक्टर,सांख्यिकी -14 सितम्बर
- मैनेजर (पीएंडए )-14 सितम्बर
- मैनेजर एस्टेट-14 सितम्बर
- डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्रीज प्रमोशन ग्रुप ए- 14 सितम्बर
- डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर- 14 सितम्बर
- असिस्टेंट, स्टेटिशीयन, स्टैटिसटिकल ऑफिसर, एग्रीकल्चर स्टैट्सटिकल ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर -14 जुलाई
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर- 14 सितम्बर
- असिस्टेंट इंजीनियर (एग्रीकल्चर)-14 सितम्बर
- एचसीएस एग्जीक्यूटिव ब्रांच और एलाइड सर्विस -22 अगस्त
See Official Notice of HPSC Exam Date 2021 : Click Here
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!