HPSC को नहीं मिल रहे योग्य उम्मीदवार, अब PGT भर्ती में भी आधे पद रह जाएंगे खाली

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को PGT भर्ती के लिए भी कुल पदों के मुकाबले पूरे योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाए है. ऐसे में अन्य भर्तियों की तरह इस भर्ती में भी आधे पदों का खाली रहना तय माना जा रहा है. आयोग ने फाइन आर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन पदों के लिए विस्तृत परिणाम घोषित किया है. विशेष बात ये है कि इन विषयों में काफी संख्या में अभ्यर्थियों को 12.5 अंकों के इंटरव्यू में 1 नंबर से भी कम मिले हैं. अभ्यर्थियों की तरफ से इस पर आपत्ति भी जताई गई है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

HPSC

इसी हफ्ते जारी हो सकती है सिलेक्शन लिस्ट

हालांकि, अभी तक आयोग की तरफ से चयन सूची जारी नहीं की गई है. संभावना है कि इसी हफ्ते चयन सूची को जारी करेगा. फाइन आर्ट्स के कुल 580 पदों के लिए 255 अभ्यर्थियों के विस्तृत अंक जारी किए गए हैं. ऐसे में अगर सभी का चयन भी होता है तो भी 323 पद खाली रह जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

इसी प्रकार, पीजीटी फिजिकल एजुकेशन में 680 पदों में से 414 का रिजल्ट जारी हुआ है. इनमें से दो गैर हाजिर, एक रिजेक्ट और दो का परिणाम सील बंद है. यहां भी सभी 411 का चयन हो जाएं तो भी 269 पद खाली रह जायेंगे. ऐसे में दोनों विषयों के 1,260 पदों में से 592 पद खाली रहने निश्चित है.

पहले भी खाली रह चुके हैं पद

इससे पहले आयोग 600 एडोओ की भर्ती को लेकर विवादों में घिरा था. इसमें सिर्फ 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इसी प्रकार, मधुबन फॉरेंसिक लैब के विशेषज्ञों का परिणाम जारी किया तो बताया कि आयोग को इन पदों के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाया. आयोग ने शर्त लगा रखी है कि स्क्रीनिंग टेस्ट में 50 फीसदी अंक लेना अनिवार्य है. एचसीएस, एडीओ, पीजीटी संगीत व राजनीतिक विज्ञान समेत लेक्चरर की भर्ती में भी पद रिक्त रह गए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit