अगस्त महीने में 8 शिफ्टों में होगी HSSC CET परीक्षा, 10 लाख युवा कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़ | राज्य सरकार की तरफ से  ग्रुप सी के 22600 पदों को भरने के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है. ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा ( HSSC CET) अनिवार्य कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा. इस परीक्षा से पहले नई भर्तियों का विज्ञापन जारी होगा ताकि युवाओं को यह पता लग सके कि किन पदों पर भर्तियां होंगी और वह उसके अनुसार सीईटी में शामिल हो सके. इसीलिए HSSC की तरफ से भर्तियों का विज्ञापन जारी करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए युवाओं को 15 दिन का समय और दिया जाएगा. अब तक इस पोर्टल पर 10 लाख युवा पंजीकरण कर चुके हैं. सिटी के लिए कमीशन ने एनडीए से समझौता किया है यह टेस्ट कम से कम 8 शिफ्ट में कराया जाएगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

HSSC

इधर अनुबंध पर निगम के जरिए रखे कर्मियों का जॉब रोल तय

पहले अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम के जरिए दोबारा से नियुक्ति देने के साथ जॉब रोल तय किया गया है. इनके लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. सरकार द्वारा इन कर्मचारियों के लिए तीन स्तर बनाए गए हैं. पहले लेवल में क्लास 4 के कर्मचारी को रखा गया है जिनमें अनपढ़ से लेकर 10 वीं पास तक की योग्यता निर्धारित की गई है. जबकि दूसरे स्तर के लिए 12वीं और 10वीं के बाद डिप्लोमा निर्धारित किया गया है. लेवल 3 के लिए 12वीं के साथ डिप्लोमा से लेकर इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन तक की योग्यता रखी गई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

शेड्यूल के लिए निर्वाचन आयोग को भेजी फाइल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि हमने भर्तियों के शेड्यूल को लेकर निर्वाचन आयोग के पास स्वीकृति के लिए फाइल भेज दी है. अभी तक मंजूरी मिली नहीं है. जैसे ही चुनाव आयोग से मंजूरी मिलेगी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit