पंचकुला। कल यानी 3 अगस्त 2021 को HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह के द्वारा एक बड़ी घोषणा की गई. एचएसएससी द्वारा पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल, मेल और फीमेल SI पदों पर आवेदन मांगे गए थे जिन की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई थी. पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 7 और 8 अगस्त को आयोजित करवाई जाएगी. जबकि महिला कॉन्स्टेबल और मेल फीमेल एसआई की परीक्षाएं सितम्बर में आयोजित करवानी थी. लेकिन इसी दिन UPSC EPFO की भी परीक्षा होनी थी. इसीलिए परीक्षार्थियों की मांग थी कि यह परीक्षा अलग-अलग दिन आयोजित करवाई जाए ताकि वह दोनों परीक्षाएं दे सके. अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए महिला कॉन्स्टेबल और मेल, फीमेल एसआई की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है.
परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार है
महिला कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी
Advt No.4/2020, Cat. No. 02 की परीक्षा 28 अगस्त 2021 शनिवार को दोपहर 3:00 से 4:30 के बीच आयोजित करवाई जाएगी. प्रवेश करने का समय 1:00 बजे से शुरू होगा तथा 2:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सब इंस्पेक्टर मेल
सब इंस्पेक्टर मेल Advt. No.3 /2021 Cat. No. 01 की परीक्षा 29 अगस्त 2021 यानी रविवार को आयोजित करवाई जाएगी. जो सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए रिर्पोटिंग टाइम सुबह 8:30 बजे निश्चित किया गया है तथा 9:30 बजे के बाद कोई भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सब इंस्पेक्टर फीमेल
एसआई महिला Advt no. 3/2021, Cat. No. 02 की परीक्षा 29 अगस्त 2021 को दोपहर 3:00 से 4:30 के बीच आयोजित होगी जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 1:00 बजे होगा तथा 2:00 बजे के बाद किसी के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!