हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का फैसला, ग्रुप डी के खाली पदों पर वेटिंग लिस्ट जल्द

चंडीगढ़ | बीते 17 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  की तरफ से 24 हजार से ज्यादा ग्रुप सी पदों की भर्ती का परिणाम जारी किया गया है. इस परिणाम में ग्रुप डी के चयनित 3700 कर्मचारियों का भी सिलेक्शन हुआ है. ग्रुप डी के चयनितों ने पहले वाली नौकरी छोड़कर ग्रुप सी में ज्वाइन करना शुरू कर दिया है. अब आयोग ग्रुप डी की भर्ती का संशोधित परिणाम जारी करने जा रहा है.

HSSC

ग्रुप सी में ज्वाइन कर रहे उम्मीदवार

वर्तमान में आयोग द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का डाटा तैयार किया जा रहा है जो ग्रुप डी को छोड़कर ग्रुप सी में ज्वाइन कर रहे हैं. जल्द ही, इसे पूरा करने के बाद ग्रुप डी का परिणाम फिर से जारी किया जाएगा, जिससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों का इसमें चयन होगा. 2019 में 18 हजार पदों पर हुई ग्रुप डी की भर्ती के 5300 कर्मचारियों का भी ग्रुप सी में चयन होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है. ऐसे में इस भर्ती के चयनितों की तरफ से जो पद खाली किए जाएंगे उन्हें खाली माना जाएगा और ये पद फिर से विभाग को भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में करीब साढ़े 9 हजार से अधिक युवाओं ने छोड़ी ग्रुप D की नौकरी, CM ने कही ये बात; पढ़ें रिपोर्ट

HSSC ने की थी ग्रुप D के 13,536 पदों पर भर्ती

गौरतलब है कि इस बार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 13,536 ग्रुप डी के पदों को भरा गया था. आयोग की तरफ से इनका परिणाम भी जारी किया जा चुका है और अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं. अब आयोग की तरफ से ग्रुप सी का परिणाम जारी किया गया, जिसके बाद अब ग्रुप सी में चयन के बाद ग्रुप डी के कर्मचारी नौकरी छोड़कर सी ग्रुप में ज्वाइन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

कम अंक वाले उम्मीदवारों का होगा चयन

ऐसे में ग्रुप सी में ज्वाइन करने के बाद ग्रुप डी के ये पद खाली होंगे, तो आयोग परिणाम दोबारा जारी करेगा और मेरिट के अनुसार पहले के अभ्यर्थियों के मुकाबले कम अंक वाले उम्मीदवारों का इसमें चयन होगा. इस प्रकार कम अंक वाले उम्मीदवारों को भी नौकरी का मौका मिल पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit