पंचकुला | जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12 दिसंबर 2021 को Advt. No. 04/2020, Cat. No. 03 महिला सिपाही हरियाणा पुलिस दुर्गा -1 की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. एसएससी द्वारा आज उस लिखित परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है. कुल 698 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है. लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित की गई उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा तथा उसे पूरा करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं इसके अलावा उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक से भी सीधा देख सकते हैं.
चयनित किए गए उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट 29 दिसंबर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे वाला रोड,सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह 26 दिसंबर 2021 से अपने फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. तथा अपने एडमिट कार्ड में दिए गए शेड्यूल के अनुसार फिजिकल वाले स्थान पर पहुंच जाएं. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह अपने एडमिट कार्ड की दो प्रतिलिपि डाउनलोड करें तथा पीएसटी के टाइम उन्हें साथ लेकर आए.
यदि कोई उम्मीदवार मेडिकल समस्या के चलते अभी पीएसटी ( physical screening test )नहीं दे सकता उसे 27 दिसंबर 2021 को इस उद्देश्य के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड के सामने सुबह 10:00 बजे सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकूला में प्रस्तुत होना होगा. तथा उसी दिन आयोग के सामने अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा करानी होगी. जो भी उम्मीदवार PST के लिए नहीं आएगा उसे अनुपस्थित समझा जाएगा.
HSSC Durga Shakti Result Direct Link
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!