HSSC ने जारी किया हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला परीक्षा परिणाम, अभी देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची

पंचकुला । आप सभी जानते हैं कि हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा अभी हाल ही में हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. कुल 65 पदों पर भर्तियां की जानी है. जिसमें बहुत से परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. सब इंस्पेक्टर महिला Advt No. 3/2021, Cat. No. 02 का लिखित परीक्षा का रिजल्ट आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है.चयन किए गए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया चाहेगा. जिन भी उम्मीदवारों का चयन फिजिकल के लिए किया गया है, वह उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी की गई योग्यता शर्तों को अवश्य पूरा करते हो.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

HSSC

13 अक्टूबर को है फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 13 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगा. उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह आयोग के अधिकारीक वेबसाइट www.hssc.in से अपना फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड 10 अक्टूबर 2021 से डाउनलोड कर ले तथा एडमिट कार्ड पर दिए गए स्थान पर फिजिकल के लिए पहुंचे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह मूल एडमिट कार्ड की दो प्रतियां डाउनलोड कर ले तथा फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के समय उन्हें अपने साथ लाए.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आयोग द्वारा रिजल्ट को घोषित और अपलोड करने में पूरी सावधानी बरती गई है. इंटरनेट या तकनीकी कारणों से रिजल्ट में अगर कुछ परेशानी होगी उसके लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा. इसके बाद भी अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है जो आयोग द्वारा ठीक हो सकती है आयोग उसे बाद में ठीक कर देगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट कई समाचार पत्रों जैसे दैनिक सवेरा, पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक एक्सप्रेस और द हिंदुस्तान टाइम्स में भी प्रकाशित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit