पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा परीक्षाओं का आयोजन और फिर भर्ती की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है. आयोग परीक्षा करवा कर जल्द ही पदों पर भर्ती कर रहा है. इसी के चलते कुछ और परीक्षाओं की तिथि घोषित हो गई है. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( HSIIDC), चीफ इंजीनियर पंचायती राज पब्लिक वर्क्स हरियाणा एंड आर्किटेक्चर, हरियाणा Advt. No. 14/2019, Cat. No. 07, 09, 11,12,30 और 33 के लिए ओएमआर आधारित परीक्षा पंचकूला जिले में निर्धारित की गई तिथि के अनुसार आयोजित होने की घोषणा की है.
परीक्षाओं का शेड्यूल
सीनियर अकाउंटेंट क्लर्क ( HSIIDC)
Advt. No. 14/2019, Cat. No. 12 कि यह परीक्षा 21 नवंबर 2021 रविवार को प्रातः सत्र में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:30 बजे तक रहेगा, तथा 8:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक का रहेगा.
ड्राफ्टमैन ( सिविल )( चीफ इंजीनियर पंचायती राज पब्लिक वर्क्स हरियाणा )
Advt. No. 14/2019, Cat. No. 30 की यह परीक्षा 21 नवंबर 2021 रविवार को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश का समय 11:00 बजे होगा तथा दोपहर 12:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
असिस्टेंट ड्रॉट्समैन (आर्किटेक्चर हरियाणा ), असिस्टेंट मैनेजर( IA) ( HSIIDC)
Advt. No. 14/2019 Cat. No. 33 और Cat. No. 09 की परीक्षाएं 21 नवंबर 2021 रविवार को तीसरे सत्र में शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश समय दोपहर 2:30 बजे होगा. तथा 3:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा.
असिस्टेंट ( HSIIDC)
Cat. No. 11 कि यह परीक्षा 22 नवंबर 2021 सोमवार को तीसरे सत्र में आयोजित होगी. परीक्षा का समय 4:00 से 5:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा के लिए प्रवेश समय 2:30 बजे होगा. 3:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
असिस्टेंट मैनेजर ( इलेक्ट्रिकल)HSIIDC)
Cat. No. 07 की परीक्षा 21 नवंबर 2021 रविवार को दूसरे सत्र में आयोजित होगी. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक का होगा. परीक्षा के लिए एंट्री टाइम सुबह 11:00 बजे होगा तथा दोपहर 12:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षार्थी अपने परीक्षा स्थल का पता अपने एडमिट कार्ड द्वारा कर पाएंगे.
चयन मानदंड
- कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें से 90 अंकों की लिखित परीक्षा होगी.
- ऊपर दिए गए पदों के लिए आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को 90 मिनट के समय में 90 बहुविकल्पी प्रश्नों को करना होगा. प्रश्नपत्र दो भागों में समावेशित होगा.
- 75%भाग में सामान्य जागरूकता, तर्कशक्ति, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और अन्य संबंधित विषय होंगे जबकि 25% भाग में इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, भूगोल, पर्यावरण, हरियाणा की संस्कृति इत्यादि होंगे.
- सभी प्रश्नों के लिए समान अंक मिलेंगे.