HSSC ने बढ़ाई SI के फॉर्म की तिथि, जाने कब तक कर सकते है आवेदन

पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) ने जो SI मेल और फीमेल के लिए भर्तियां निकाली है. उनकी अंतिम तिथि 2 जुलाई 2021 निश्चित की गई थी जो अब बढ़ाकर 9 जुलाई कर दी गई है. यह सूचना हरियाणा चयन कर्मचारी आयोग के सेक्रेटरी द्वारा साझा की गई है. Adv no. 03/2021, जो अलग-अलग अखबारों में 15 जून को प्रकाशित हुई थी और 19 जून से 2 जुलाई के बीच इन पदों पर आवेदन मांगे गए थे. हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में  http://adv32021.hssc.in/StaticPages/. Home pageaspx  URL के द्वारा आवेदन मांगे गए थे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आवेदको की सुविधा के अनुसार यह तिथि 2 से बढ़ाकर 9 जुलाई 2021 रात 12:00 बजे तक कर दी गई है. इसके बाद यह लिंक मान्य नहीं होगा. इच्छुक व्यक्ति द्वारा के पास है यह दूसरा मौका आया है जिससे वह अपने सपने पूरे कर सकते हैं. इसीलिए जिन्होंने पहले पदों के लिए आवेदन नहीं किया है अब वह दोबारा इन पदों पर आवेदन भेज सकते है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

आवेदन शुल्क जमा कराने की तारीख भी 13 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है. इसीलिए आप सबसे निवेदन है कि जो किसी कारणवश पहले फॉर्म नहीं भर पाए थे वह अब अपना आवेदन भेज सकते हैं. कुल 465 पदों पर भर्तियां मांगी गई है. 400 पुरुष और 65 पद महिलाओं के लिए है. आवेदक http://adv32021.hryssc.in/Staticpages/ Homepage. Aspx URL का उपयोग करके अपना आवेदन भेज सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit