चंडीगढ़ | नए हरियाणा CET का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं का इंतजार समाप्त होने में अभी वक़्त लग सकता है. प्रदेश के लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में वह अगले CET के इंतजार में है. अभी सीईटी में कुछ संशोधन होने हैं, पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अभी तक सीईटी में संशोधन का प्रस्ताव नहीं भेजा है. हरियाणा सरकार फिलहाल असमंजस में फंसी हुई है कि ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी क्वालीफाई किया जाए या चार गुना को बढ़ाकर ज्यादा किया जाए.
आयोग ने नहीं भेजा संशोधन प्रस्ताव
अभी इस पर कोई भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. HSSC ने भी अभी तक सीईटी संशोधन पर प्रस्ताव सरकार को नहीं भेजा है. सरकार की तरफ से 23 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास हाई कोर्ट के निर्णय के बाद CET पर टिप्पणी के बारे में पत्र भेजा गया था. इसके लिए सरकार ने 25 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया था, पर 17 दिन बीत चुके हैं मगर आयोग ने अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. हालांकि, इस प्रस्ताव के बिना भी सरकार सीईटी संशोधन कर सकती है लेकिन इसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लागू करना होता है और लागू करने की समस्या आयोग को आती है.
CET में अभी तक 4 गुना उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट करने का प्रावधान
ऐसे में आयोग द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने की प्रतीक्षा की जा रही है. अभी तक सीईटी में मोटे तौर पर चार गुना शॉर्टलिस्ट करने का प्रावधान बनाया हुआ है. आयोग ने कैटेगरी और पदों की संख्या अनुसार उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए तो चार गुना के अपेक्षा कम उम्मीदवार ही शॉर्टलिस्ट हो पाए थे. इसके अतिरिक्त रिजर्वेशन में भी परेशानी आई थी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस बारे में अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर चुके हैं. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रस्ताव का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को परीक्षा देने का अवसर मिलना चाहिए.
अभी नहीं खुलेगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल
जब सीईटी लागू हुआ था, तब इसका लक्ष्य था कि शॉर्टलिस्ट करते वक़्त सीईटी पास उम्मीदवारों में से भी ज्यादा अंक वाले ही शॉर्टलिस्ट हो पाए, पर चार गुना का फॉर्मूला सही नहीं बैठ पाया. अब यह विचार विमर्श चल रहा है कि चार गुना की संख्या बढ़ाकर 10 गुना की जाए या इससे कम या ज्यादा किया जाए या क्वालीफाई किया जाए. जब तक सीईटी में संशोधन नहीं होगा तब तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन का पोर्टल नहीं खुल पायेगा. ऐसे में उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!