HSSC ने जारी किया एक और परीक्षा परिणाम, अभी यहां से देखे रिजल्ट

पंचकुला । जैसा कि आप सभी जानते है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC) द्वारा चीफ इंजीनियर पंचायती राज जनता कार्य एवं एग्रीकल्चर हरियाणा के अंतर्गत Advt. No. 14/2019, Cat. No. 07, 09,11,12,30 और 33 असिस्टेंट मैनेजर ( इलेक्ट्रिकल ), असिस्टेंट मैनेजर ( IA), असिस्टेंट (HSIIDC), सीनियर असिस्टेंट क्लर्क, ड्राफ्टमैन (सिविल )और असिस्टेंट ड्राफ्टमैन के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी. जिन भी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी उनके लिए यह खबर कारगर साबित होने वाली है.आयोग द्वारा इस लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. चुने गए छात्रों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के लिए जाना होगा. उम्मीदवार यहां से रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

HSSC 2

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 27 जनवरी तथा 28 जनवरी 2022 को की जाएगी. उम्मीदवार सुबह 9:00 बजे परेड ग्राउंड, सेक्टर 5,पंचकूला में पहुंच जाएं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने साथ सभी मूल दस्तावेजों को लेकर आए तथा दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिया भी साथ लेकर आएं. उम्मीदवार अपने साथ एक आईडी प्रूफ तथा डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की प्रति भी साथ लाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

यदि कोई उम्मीदवार दस्तावेज जांच के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उस उम्मीदवार को बाद में कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा. रिजल्ट को तैयार करने के लिए आयोग द्वारा पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है जो आयोग द्वारा ठीक हो सकती है आयोग उसे बाद में ठीक कर देगा. यह रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर भी उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit